चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को मेरा पानी-मेरी विरासत योजना को लेकर समीक्षा बैठक की. इस बैठके में हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल भी में मौजूद रहे. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा पानी-मेरी विरासत योजना को मेरी फसल-मेरा ब्यौरा से लिंक किया जाएगा ताकि किसानों को प्रोत्साहन राशि का लाभ बिना किसी देरी के मिल सके.
उन्होंने कहा कि ये योजना पिछले वर्ष लागू की गई थी, जिसके तहत धान के स्थान पर मक्का आदि अन्य फसलों (पानी की कम खपत वाली फसलें) की बिजाई करने वाले किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से प्रोत्साहन राशि दी गई, जिसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों ने 96 हडार एकड़ में धान की बजाय अन्य फसलों की बिजाई की.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अनाथ बच्चों को सरकार देगी आर्थिक मदद और नौकरी में आरक्षण
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार जल संरक्षण करने वाले किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी जो किसान धान की फसल की बजाय अन्य फसल की बिजाई करेगा और उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि पहले वर्ष मिले उत्साहजनक परिणामों के फलस्वरूप हरियाणा सरकार ने इस बार भी किसानों को इस योजना के तहत प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है.
इसी योजना की समीक्षा के दौरान कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो किसानों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करें ताकि पानी की बचत की जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि बागवानी, सब्जी, चारा, मूंगफली, मूंग व अन्य दालें, सोयाबीन, ग्वार आदि की बिजाई के लिए किसानों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें:कोविड वाटिका के तहत इस बार 2200 गांवों में लगाए जाएंगे इम्युनिटी बढ़ाने वाले पेड़