हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में भारी बारिश को लेकर CM ने सभी DC के साथ की आपात बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - हरियाणा में मौसम का पुर्वानुमान

हरियाणा में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ने की आशंका को देखते हुए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों के साथ आपात बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से बारिश को लेकर जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े इसे सुनिश्चित करने के कहा. (CM Manohar lal held meeting with dc )

CM Manohar lal held meeting with dc
सीएम मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों के साथ की आपात बैठक.

By

Published : Jul 10, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Jul 10, 2023, 5:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए सीएम मनोहर लाल अधिकारियों से पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम मनोहर लाल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला उपायुक्तों के साथ आपात बैठक की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, आम नागरिक को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में लोगों को घर से न निकलने की सलाह, NDRF-SDRF बुलाई, बाढ़ हेल्पलाइन नंबर जारी

CM ने सभी DC के साथ की आपात बैठक: सीएम मनोहर लाल ने अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर जिलों के उपायुक्तों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि लोगों को नदियों के पास न जाने दें. यमुना, घग्घर और अन्य छोटी नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सीएम ने कहा कि, हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बारिश होने के चलते नदियों में पानी लगातार बढ़ रहा है. इसलिए अधिकारी, निचले इलाकों को खाली करवाना सुनिश्चित करें. नरवाना ब्रांच और एसवाईएल में भी पानी अपनी पूरी क्षमता तक बह रहा है, इसलिए जिला उपायुक्त नजर बनाये रखें.

CM ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश: सीएम ने यह भी निर्देश दिए कि बोरियों में मिट्टी भरवाकर तैयार रखें, ताकि यदि कहीं कोई नदी या ड्रेन में कोई कटाव होता है तो उसे तुरंत कंट्रोल किया जा सके. उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में औसत से कहीं अधिक बारिश हो रही है. इसलिए उपायुक्त अपने-अपने जिलों में हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखें. यदि किसी इलाके में पानी भरता है तो लोगों को रेस्क्यू करने के साथ-साथ लोगों के लिए भोजन के पैकेट और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:Heavy Rain in Haryana: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी

पिंजौर-बद्दी सड़क पर पुल टूटने से लोग परेशाना: मुख्यमंत्री ने कुरुक्षेत्र के उपायुक्त को निर्देश दिए कि पिहोवा-अंबाला सड़क पर कुछ किनारों से मिट्टी खिसकने की सूचना मिली है. इसलिए इस पर नजर बनाए रखें और मिट्टी के कटाव को रोकें. इसके अलावा, उन्होंने पंचकूला की उपायुक्त को भी पिंजौर-बद्दी सड़क पर पुल टूटने के कारण लोगों को हो रही परेशानी का समाधान निकालने के निर्देश दिए. इस बैठक में सीएम ने हिमाचल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करके कोई अन्य मार्ग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि, दक्षिण हरियाणा के जिलों में पानी पहुंचाने वाली नेचुरल और कृत्रिम ड्रेन पूरी तरह से कार्य करता रहे इसका ध्यान रखें.

इसके अलावा सीएम ने कहा कि, दक्षिण हरियाणा के जिन इलाकों में लिफ्ट करके पानी पहुंचाया जाता है, वहां भी उत्तर हरियाणा से आने वाले पानी को इन इलाकों में पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि उत्तर हरियाणा से बहने वाला बरसाती पानी को दक्षिण हरियाणा तक पहुंचाया जाए, इससे इन इलाकों में वर्षभर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी. ऐसा करने से उत्तर हरियाणा में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से भी निजात मिलेगी.

सभी ड्रेनों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश: आपात बैठक में सीएम मनोहर लाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, नदियों के तल में कुछ अवैध निजी बिल्डिंग बनी हुई हैं, उन्हें हटाया जाए. ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. उन्होंने नगर एवं ग्राम आयोजना और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि, भविष्य में शहरीकरण के दौरान पानी की निकासी की प्लानिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने अधिकारियों से ड्रेनों की सफाई, मरम्मत और रखरखाव के लिए भी एसओपी तैयार करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम से 3 महीने पहले सभी ड्रेनों की मॉनिटरिंग करें, ताकि कहीं कोई कमी हो तो उसे ठीक किया जा सके.

Last Updated : Jul 10, 2023, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details