चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा औद्योगिक क्षेत्र, विशेषकर सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के बड़े वित्तीय पैकेज की घोषणा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है.
सीएम खट्टर ने कहा कि इससे भारत को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी. उन्होंने इस पैकेज को दुनिया का अति समग्र कोविड-19 राहत पैकेज करार देते हुए कहा कि ये पैकेज सभी क्षेत्रों की दक्षता में वृद्धि करेगा.
मनोहर लाल ने कहा कि इस पैकेज से किसानों, मजदूरों और औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा, क्योंकि ये विशेष रूप से लघु और कुटीर उद्योग पर केंद्रित होगा. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में देश के विकास को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि देश आत्मनिर्भर और मजबूत बन सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनियाभर की मजबूत अर्थव्यवस्थाओं को हिला कर रख दिया है. इसके बावजूद, भारत जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में अति सक्रिय रहा है, बेहतर भविष्य के लिए सुधारों के साथ आगे बढ़ रहा है.