चंडीगढ़:भारत ने अंडर-19 विश्व कप-2022 (ICC Under 19 World Cup 2022) अपने नाम कर लिया है. भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की चारों ओर चर्चा हो रही है. रोहतक के निशांत सिंधू (nishant sindhu) ने अर्धशतक जड़ कर टीम को जीत तक पहुंचाया तो वहीं हिसार के रहने वाले दिनेश बाना (dinesh bana) ने शानदार छक्का जड़कर भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. हरियाणा के लड़कों के इस शानदार प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी बधाई दी है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी अब क्रिकेट जैसे खेल में भी देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. हमारे खिलाड़ियों की बदौलत हरियाणा को इंटरनेशनल लेवल पर स्पोर्ट्स हब के रूप में पहचान मिली है. इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों की मेहनत को जाता है. सीएम ने कहा कि हरियाणा के छौरां नै लठ गाड़ दिया. रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना व भिवानी के गर्व सांगवान विश्व विजेता भारतीय टीम का हिस्सा हैं व टीम के कप्तान यश ढुल का परिवार भी हरियाणा से संबंध रखता है. इन सभी ने दिखा दिया कि हरियाणा की माटी में खेल बसता है. सभी को ढेर सारी बधाई.
ये भी पढ़ें-U19-WC 2022: धोनी के अंदाज में दिनेश बाना ने जिताया खिताब, घर पर मना जोरदार जश्न
मुख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. पूरे देश में हरियाणा ऐसा राज्य है जो पदक जीतने पर खिलाड़ियों को सबसे अधिक पुरस्कार राशि देता है. हरियाणा की खेल नीति का दूसरे राज्य भी अनुकरण कर रहे हैं. इसी कड़ी में दूसरे राज्यों की सरकारों के प्रतिनिधि मंडल हरियाणा में खेलों का अध्ययन करने भी आते रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है. पिछले 7 वर्षों में खेलों के बजट में केंद्र सरकार ने 3 गुना वृद्धि करने के साथ-साथ देश के अलग-अलग हिस्सों में खेल विश्वविद्यालयों की स्थापना भी की है.
ये भी पढ़ें-U-19 वर्ल्ड कप 2022 में हरियाणवी छोरों ने किया कमाल, शानदार प्रदर्शन कर देश को दिलाया जीत का खिताब
बता दें कि, वेस्टइंडीज में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को हराकर अंडर-19 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा किया है. इस टीम में हरियाणा के तीन खिलाड़ी रोहतक के निशांत सिंधु, हिसार के दिनेश बाना और भिवानी के गर्व सांगवान भी हैं. रोहतक के निशांत ने नॉटआउट रहते हुए अर्धशतक लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाने में शानदार भूमिका निभाई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP