चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनके फोन कॉल्स का जवाब नहीं दिया. अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निजी सचिव अभिमन्यु सिंह ने कॉल डिटेल्स जारी की हैं.
अभिमन्यु सिंह ने कहा कि 23 और 24 नवंबर को हरियाणा सीएम आवास से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को 11 बाल फोन किया गया, लेकिन एक बार फिर उनसे संपर्क नहीं हो पाया. अभिमन्यु सिंह ने ये भी कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर का स्टाफ अपने लेवल पर सारे फैसले ले रहा है.
मुख्यमंत्री के निजी सचिव ने जारी की कॉल डिटेल. 'कैप्टन अमरिंदर ने बात क्यों नहीं की'
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा था कि उनकी तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री बात करने के लिए तैयार ही नहीं है. पिछले 6 साल में ऐसा पहली बार हुआ है नहीं तो पहले जब भी हम फोन करते तो व्यस्तता होने पर घंटे आधे घंटे में बातचीत हो जाती थी. पंजाब के मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने बातचीत क्यों नहीं की.
ये भी पढ़ें-किसानों के बीच अराजक तत्व शामिल, खालिस्तानी कनेक्शन की भी जांच होगी- मनोहर लाल