चंडीगढ़ः 4 जून को हरियाणा कैबिनेट की बैठक होगी. लोकसभा चुनाव के बाद यह हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक है. हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में किसान और सैनिकों के बच्चों की स्कॉलरशिप को लेकर बड़े फैसले लिए गए. हरियाणा कैबिनेट की बैठक से भी हरियाणा की जनता को बहुत कुछ मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं.
4 जून को हरियाणा कैबिनेट की बैठक, लोगों को मिल सकती है बड़ी सौगात - मुख्यमंत्री
तीन बजे हरियाणा सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे. बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
कैबिनेट (फाइल फोटो)
चार जून को होनी वाली इस बैठक से हरियाणा की जनता की बहुत सी आस जुड़ी हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. इस बैठक से अनुमान लगाया जा रहा है कि चुनाव से पहले हरियाणा की जनता लिए ये बैठक अहम साबित हो सकती है. बैठक तीन बजे हरियाणा सचिवालय में होगी.