हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के 113 हाई स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड, CM ने बजट अभिभाषण में की थी घोषणा, जानें अपने जिले की स्थिति - हरियाणा में स्कूल अपग्रेड

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के बजट अभिभाषण में की गई घोषणा को पूरा करते हुए प्रथम चरण में प्रदेश के 113 हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड (113 schools upgrade in Haryana) किया है. इसके साथ ही प्रदेश में हर ब्लॉक में दो स्कूल, (एक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय और एक प्राथमिक विद्यालय) खोले जाएंगे. जिन्हें पीएम श्री मॉडल संस्कृति स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा.

113 schools upgrade in Haryana
प्रदेश की 113 हाई स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अपग्रेड

By

Published : May 25, 2023, 4:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज प्रदेश की 113 हाई स्कूल को अपग्रेड करने की मंजूरी दी है. उन्होंने वर्ष 2023-24 के बजट अभिभाषण में प्रदेश में हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने की घोषणा की थी. हरियाणा सरकार द्वारा नियमों में छूट/राहत देते हुए पहले चरण में इन स्कूलों को अपग्रेड किया है, इसके बाद अन्य स्कूलों को भी चरणबद्ध तरीके से अपग्रेड किया जाएगा.



हरियाणा में स्कूल अपग्रेड करने के लिए प्रदेश सरकार ने कुछ मापदंड निर्धारित किए हैं. उन मापदंडों को पूरा करने वाले सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. इन मापदंडों के अनुसार अपग्रेड होने वाली स्कूलों की 9वीं और 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 80 या इससे अधिक होनी चाहिए. स्कूल के पास 1 एकड़ या इससे अधिक भूमि उपलब्ध होनी जरूरी है. इसके साथ ही सबसे निकटतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कम से कम 3 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर होगी तभी स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा.

पढ़ें :हरियाणा में छात्र स्वेच्छा से कर सकेंगे संस्कृत, पंजाबी और उर्दू के विषय का चयन, अध्यापकों की भी होगी भर्ती



20 जिलों के 64 खंडों में स्कूल होंगे अपग्रेड:अपग्रेड होने वाले स्कूलों में सिरसा जिले के 13, करनाल जिले के 11 और जींद व हिसार जिले के 10-10 स्कूल शामिल है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. 20 जिलों के 64 खंडों में कुल 113 हाई स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड किया जाएगा.

जिला सिरसा के डबवाली खंड में 4 स्कूल, सिरसा खंड में 4, नाथूसरी चौपटा में 1 स्कूल, रानियां तथा ओढ़ा खंड में 2-2 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. इसी प्रकार जिला करनाल में इंद्री खंड में 2 स्कूल, घरौंडा में 3, नीलोखेड़ी में 2, करनाल में 2, असंध व निसिंग में 1-1 स्कूल तथा जिला हिसार में हिसार-।। खंड में 3 स्कूल, उकलाना में 2 स्कूल, बरवाला, अग्रोहा, हांसी, हिसार-1 और आदमपुर खण्डों में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा.

पढ़ें :हरियाणा खुलेंगे 4 हजार नए प्ले स्कूल, गरीब परिवार को हर सुविधा मिले ये हमारी कोशिश: CM मनोहर लाल

इसके साथ ही, जिला जींद में पिल्लूखेड़ा खंड में 2 स्कूल, नरवाना में 4 स्कूल और सफीदों, जुलाना, जींद व अलेवा खंडों में 1-1 स्कूल को अपग्रेड किया जाना शामिल है. पलवल, गुरुग्राम और फतेहाबाद जिलों में 8-8 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. जिला पलवल में हथीन व हसनपुर खंडों में 2-2 स्कूल और पलवल खंड में 4 स्कूलों तथा जिला गुरुग्राम में सोहना खंड में 2 और गुड़गांव खंड में 6 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा.

इसी प्रकार जिला फतेहाबाद में भूना, रतिया व फतेहाबाद खंडों में 2-2 स्कूलों और जाखल व भट्टू कलां में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाना शामिल है. इनके अलावा जिला कुरुक्षेत्र में पिहोवा व शाहबाद में 3-3 स्कूलों और थानेसर में 1 स्कूल, जिला कैथल में कैथल खंड में 3, सिवान, कलायत और पुंडरी में 1-1 स्कूलों तथा जिला पंचकूला में पिंजौर व बरवाला खंडों में 2-2 स्कूलों और रायपुररानी में 1 स्कूल को अपग्रेड किया जाएगा.

जिला भिवानी में सिवानी व भिवानी खंडों में 2-2 स्कूलों, जिला यमुनानगर में साढौरा, बिलासपुर, जगाधरी व छछरौली खंडों में 1-1 स्कूलों, जिला अंबाला में अंबाला सिटी में 2 स्कूलों और साहा, नारायणगढ़ व शहजादपुर खंडों में 1-1 स्कूलों, जिला सोनीपत में गन्नौर में 2 और सोनीपत व मंडलाना में 1-1 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा. इस सूची में जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में 1 स्कूल और फरीदाबाद खंड में 2 स्कूलों, जिला रेवाड़ी के रेवाड़ी खंड में 2 स्कूलों, जिला महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी खण्ड में 2 स्कूलों, जिला रोहतक के रोहतक खंड में 1 स्कूल, जिला नूंह के खंड नूंह में 1 स्कूल तथा जिला पानीपत के खंड समालखा में 1 स्कूल को अपग्रेड किया जाना शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details