चंडीगढ़: हरियाणा में प्रदर्शनों को दौरा जारी है. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों विधेयकों पर हरियाणा में बवाल मचा हुआ है. किसान और आढ़ती लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और आरोप लगा रहे हैं कि आने वाले समय में एमएसपी और मंडी खत्म हो जाएंगे. इसी बीच सीएम मनोहर लाल ने आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की.
सीएम और डिप्टी सीएम की आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स प्रतिनिधिमंडल के साथ ये बैठक करीब 4 घंटे तक दो चरणों में चली. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि फसल खरीद एमएसपी पर खरीदने को लेकर बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि आढ़तियों की मांग थी कि ओपन मार्केट के बराबर लोकल मार्केट का रेट हो.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मार्केट रेट को ध्यान में रखते हुए मार्केट फीस को 4 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों पर मार्केट में अन्य ट्रेड को खरीद के लिए परमिशन देने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में ACS कृषि विभाग, ACS खाद्य आपूर्ति विभाग और वित्त सचिव होंगे जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे. ये कमेटी मंडी में अन्य वैकल्पिक व्यापार को मंजूरी देगी और उस पर रिपोर्ट भी देगी.