हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम और डिप्टी सीएम से मिले आढ़ती, मार्केट फीस 4 से घटाकर की 1 फीसदी

चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स प्रतिनिधिमंडल के साथ सोमवार को बैठक की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

cm manohar lal and dushyant chautala meeting with grain traders and rice millers
सीएम और दुष्यंत से मिले आढ़ती और राइस मिलर्स

By

Published : Sep 21, 2020, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में प्रदर्शनों को दौरा जारी है. केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीनों विधेयकों पर हरियाणा में बवाल मचा हुआ है. किसान और आढ़ती लगातार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं और आरोप लगा रहे हैं कि आने वाले समय में एमएसपी और मंडी खत्म हो जाएंगे. इसी बीच सीएम मनोहर लाल ने आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की.

सीएम और डिप्टी सीएम की आढ़ती एसोसिएशन और राइस मिलर्स प्रतिनिधिमंडल के साथ ये बैठक करीब 4 घंटे तक दो चरणों में चली. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी दी कि फसल खरीद एमएसपी पर खरीदने को लेकर बातचीत हुई. उन्होंने बताया कि आढ़तियों की मांग थी कि ओपन मार्केट के बराबर लोकल मार्केट का रेट हो.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मार्केट रेट को ध्यान में रखते हुए मार्केट फीस को 4 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आढ़तियों पर मार्केट में अन्य ट्रेड को खरीद के लिए परमिशन देने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. इस कमेटी में ACS कृषि विभाग, ACS खाद्य आपूर्ति विभाग और वित्त सचिव होंगे जो 15 दिन में अपनी रिपोर्ट देंगे. ये कमेटी मंडी में अन्य वैकल्पिक व्यापार को मंजूरी देगी और उस पर रिपोर्ट भी देगी.

मीटिंग के बाद मीडिया से रूबरू होते उप मुख्यमंत्री, देखें वीडियो

साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये कमेटी आढ़तियों से 21 सितंबर को चर्चा करेगी. किसानों की फसल की पेमेंट किसानों और आढ़तियों की सहमति के आधार पर पेमेंट दी जाएगी. जो भी किसान 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पर पोर्टल पर सीधे पेमेंट के लिए कहेगा उसा पेमेंट सीधा होगा. उन्होंने कहा कि 25 सिंतबर से हरियाणा में फसल खरीद मंजूरी मांगी थी, जिस पर सरकार की ओर से 1 अक्टूबर का समय दिया गया है. दुष्यंत ने कहा कि राइस मिलर्स से बात हुई है. उनकी सहमति से मिल में खरीद केंद्र बनाए जाएंगे.

ये भी पढे़ं:-प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

इस दौरान उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उन लोगों ने किसानों में भ्रम फैलाया है. जब 1 अक्टूबर से एमएसपी पर खरीद होगी तो कांग्रेस की ओर से फैलाए गए भ्रम अपने आप ही दूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details