चंडीगढ़:चंडीगढ़में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 2014 में जब सत्ता में आए थे तो भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या थी. सीएम ने कहा कि उस भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए अभी भई कोशिश जारी है. हमने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए तैयार किया है. उन्होंने कहा कि हम एक हरियाणा एक हरियाणवी सोच पर काम करते हैं.
हरियाणा में सरकार ने किए विकास कार्य: मुख्यमंत्री ने कहा कि हम व्यवस्था परिवर्तन को लेकर काम कर रहे हैं. इसके चलते हमें भष्टाचार की बीमारी पर काबू पाने में सफलता मिली है. आधरभूत ढांचा बढ़ाने का सरकार ने काम किया है साथ ही मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय और सड़कों के सुधार पर अधिक ध्यान दिया गया है.
शिक्षा क्षेत्र में सुधार:सीएम ने कहा कि इसके अलावा हमने शिक्षा को लेकर भी बहुत काम किया है. बच्चों का शिक्षा स्तर बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं हरियाणा में स्कूलों के बच्चों को सात लाख टेबलेट फ्री में दिये गये हैं. जो कि दूसरे राज्यों में इतना बड़ा काम नहीं हुआ है. हमारी सरकार ने लगातार विकास के कार्य किए हैं.
प्रदेश में बेहत शिक्षा बेहत स्वास्थ्य पर जोर: वहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोविड के चलते बच्चों के सामने दिक्कत हो रही थी इसलिए सरकार ने 10वीं तथा 11वीं और 12वीं के बच्चों को टेबलेट दिए. स्कूलों का का स्तर बढ़ाने के लिए संस्कृति मॉडल स्कूलों की स्थापना की. हरियाणा आज स्कूल के मामले में देश में कई राज्यों से आगे पहुंच गया है. लोगों को स्वस्थ रखने के लिए हमने आयुर्वेद के बड़े-बड़े संस्थान खोले हैं और गांव में पाक तथा व्यामशाला के साथ साथ वैलनेस केंद्र खोले हैं.
गरीबों को इलाज के लिए पांच लाख रुपये: हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना भी सरकार ने बनाई है. जिसमे काम तेजी से जारी है. अगले 3 से 4 सालों के दौरान हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित कर दिया जाएगा. आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का पांच लाख तक का बीमा किया जा रहा है. योजना के तहत हरियाणा में 15 लाख लोग इसके दायरे में आए थे, जबकि करीबन 30 लाख लोग इसके दायरे में आने चाहिए थे. अब हरियाणा सरकार उनको इलाज का पैसा दे रही है.
प्रदेश के बुजुर्गों को सहूलियत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कानून व्यवस्था की सरकार की बड़ी प्राथमिकता है. बुजुर्गों को मासिक पेंशन 2500 रुपये दी जा रही है. बुजुर्ग पेंशन में भी हरियाणा देश में सबसे आगे है. विधवाओं को भी ढाई हजार रुपये दिए जाते हैं. पहले बुढ़ापा पेंशन के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब हमने इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया है. अब परिवार पहचान पत्र के जरिए योग्य व्यक्ति की पेंशन अपने आप बन जाती है.
निरोगी हरियाणा का सपना: अब जिस भी परिवार की आय परिवार पहचान पत्र के अनुसार एक लाख 80 हजार से कम है तो उसकी पेंशन अपने आप बन जाती है. सरकार ने लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए टेस्टिंग को भी अनिवार्य कर दिया है. अब साल में दो बार स्वास्थ्य जांच करने का फैसला किया है हमने निरोगी हरियाणा का सपना देखा है.
प्रदेश में रोजगार योजना शुरू: अब लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उसका डिजिटल डाटा तैयार किया जाएगा. लोगों को रोजगार देने के लिए भी सरकार ने योजना बनाई है. लोगों को अपना रोजगार शुरू करने के लिए लोन देने की योजनाएं बनाई है. शुरुआत में सरकार ने एक लाख लोगों को चिन्हित किया है जिनकी सालाना इनकम 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है. इन लोगों को सरकारी योजनाओं का फायदा देकर स्वावलंबी बनाया जाएगा.
24 घंटे बिजली का प्रावधान: पहले हरियाणा में ठेके पर लगने वाले कर्मचारियों का शोषण होता था. इसकी शिकायतें सरकार को मिलती थी सरकार ने इस ठेका प्रथा को खत्म कर दिया है. अब श्रमिकों को उनका हक उनके खाते में मिलेगा. साथ में पीएफ की भी सुविधा मिलेगी. सरकार ने पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिजली देने के प्रबंध किए हैं आज 85% से ज्यादा गांवों में 24 घंटे बिजली मिल रही है. आज जब किसी बेटी की दूसरे गांव में शादी तय होती है तो पूछा जाता है कि क्या उस गांव में 24 घंटे लाइट आती है.
सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता: सरकार ने गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछा रखा है. वह भी गांव सड़कों के जाल से अछूता नहीं है. पंचायत जिला परिषद ब्लॉक नगर कमेटी नगर समितियों को स्वायत्त बनाने पर सरकार का ध्यान है. सरकार इन सभी संस्थानों को केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से पूरी आर्थिक सहायता दिलवाने मैं काम कर रही है. साथ ही इनकी आय भी बढ़ाने का काम करेंगे. सरकार इन संस्थानों को विकास के काम का भी अधिकार देंगे. सरकारी ग्रांड से यह विकास करवा सकेंगे लेकिन सरकार इन सभी में पारदर्शिता बनाए रखेगी.
तालाबों के रखरखाव के लिए हरियाणा पोर्न अथॉरिटी का गठन:हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल के जरिए सभी जनप्रतिनिधि अपने काम करवा सकते हैं. पर्यावरण भी सरकार की बड़ी प्राथमिकता रही है. आने वाली पीढ़ियों को लेकर भी पर्यावरण बचाने का काम कर रही है. हमारे पुराने तालाब बहुत अच्छे होते तो उनका साफ पानी होता था. लेकिन आज वो दूषित हो चुके हैं इसलिए सरकार ने इनके रखरखाव के लिए हरियाणा पोर्न अथॉरिटी का गठन किया है जिसके तहत 18000 तालाबों को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. अगले साल तक 3500 तालाबों को पूरा किया जाएगा.
पट्रोल-डीजल की गाड़ियों पर रोक: वायु प्रदूषण को रोकने के लिए भी नई योजनाएं बनाई है 10 साल पुरानी पेट्रोल की गाड़ी और 15 साल पुराने डीजल के वाहनों पर रोक लगाई है. वाहन लेने के लिए भी योजना बनाई है सरकार प्रदेश में पीएनजी और सीएनजी आधारित वाहन चलने के प्रबंध भी किये गये हैं. 2022 में सरकार ने 75 हजार पेड़ लगाए हैं इसे आगे बढ़ाते रहेंगे.