हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम ने नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य से की भेंट, दिया गीता महोत्सव में भागीदारी का न्योता

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में सरकार किसी ना किसी नए देश को भागीदार देश बनाने के लिए आमंत्रित करती है. इस बार महोत्सव में मुख्यमंत्री ने नेपाल को भागीदार देश बनाने के लिए आमंत्रित किया है.

नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य से भेंट करते सीएम मनोहर लाल

By

Published : Jul 26, 2019, 11:41 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को चण्डीगढ़ में नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान सीएम ने कि कुरुक्षेत्र में होने जा रहे गीता महोत्सव के लिए नेपाल की भागीदारी की पेशकश की.

हरियाणा सरकार पिछले तीन वर्षों से लगातार कुरुक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन करती आ रही है. हर साल सरकार किसी न किसी नए देश को भागीदार देश बनाने के लिए आमंत्रित करते हैं. मीटिंग के दौरान सीएम मे इस साल नेपाल को भागीदार देश बनाने के लिए आमंत्रित किया.

नेपाल के राजदूत नीलांबर आचार्य से भेंट करते सीएम मनोहर लाल

6 दिसंबर को श्रीमदभगवद गीता सेमिनार

साथ ही सीएम ने बताया कि 6 दिसंबर को श्रीमदभगवद गीता पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कराया जाएगा. नेपाल से श्रद्घालुओं तथा स्कूली बच्चों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी, 2019 में गीता जयंती का आयोजन मॉरीशस में किया गया था, अब 7 से 9 अगस्त, 2019 तक इंग्लैंड में किया जा रहा है.

गीता महोत्सव का आयोजन करने की पेशकश कनाडा द्वारा भी की गई है. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान श्रीमदभगवद गीता के श्लोकों का 18,000 विद्यार्थियों द्वारा एक साथ मंत्रोच्चारण किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details