चंडीगढ़: हरियाणा में राजनीतिक, कानून व्यवस्था, विपक्ष और महकमों की अंदरूनी हर गतिविधि पर पैनी निगाह रखने वाला क्राइम इनवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट यानी की सीआईडी किसे रिपोर्ट करेगा ये साफ हो गया है. हरियाणा सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर सीआईडी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास दिखाया गया है.
बता दें कि सरकार की ओर से सीआईडी पर रुख साफ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के बीच हुए मतभेद के बाद किया गया है. हाल ही में गृहमंत्री अनिल विज ने सीआईडी को अपने अंडर होने की बात कही थी.
यही नहीं अनिल विज ने सीआईडी को फिसड्डी बताते हुए उसके सुधार के लिए कमेटी का भी गठन किया था. सीआईडी में सुधार के लिए अनिल विज ने गृह सचिव की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.
सीआईडी पर सीएम और गृह मंत्री में था मतभेद
इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी एक्शन में आए और उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस मामले में बातचीत की थी. जिसके बाद अब हरियाणा सरकार की ओर से ये साफ कर दिया गया है कि इस बार भी सीआईडी गृहमंत्री अनिल विज को नहीं बल्कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल को रिपोर्ट करेगा.