चंडीगढ़/गोड्डा(झारखंड):लगातार कई दिनों से झारखंड के बहुत से जिलों में आंधी, बारिश हो रही है. जिसके कारण गोड्डा में कई जगह बिजली के तार टूट कर नीचे गिर गए हैं. लेकिन बिजली विभाग ने इन्हें ठीक नहीं कराया है. बिजली अफसरों की इस लापरवाही का खामियाजा महगामा स्थित बसुआ चौक पर एक बच्चे को भुगतना पड़ा. यहां घर से बाहर खेल रहे दो बच्चों में से एक टूटे नंगे तार के करंट की चपेट में आ गया. इसमें बच्चा बेसुध हो गया, उसकी हालत गंभीर हो गई.
ये भी पढ़िए:दोस्त की मां की तबीयत खराब हुई तो युवक ने चंडीगढ़ से 420 किलोमीटर बाइक चलाकर अलवर पहुंचाया रेमडेसिविर इंजेक्शन
बिजली के तार से चिपका बच्चा
दरअसल बीते दिन आंधी में महगामा के बसुआ चौक के पास बिजली का तार टूट गया था. इसे बिजली विभाग ने दुरुस्त नहीं कराया. इधर गली में खेल रहे दो बच्चे तार की तरफ चले गए. यहां खेल-खेल में एक बच्चे ने बिजली का तार को पकड़ लिया. बच्चे के तार पकड़ते ही वह चिपक गया और अपने को छुड़ा नहीं पा रहा था. इधर, उसकी यह हालत देखते हुए उसके साथ खड़े बच्चे ने उसे छुड़ाने की कोशिक की लेकिन करंट के झटके से वह छिटक जाता है. इस पर वह शोर मचाते हुए भागा और दूसरे लोगों को घटना की जानकारी दी. बच्चे की सूझबूझ के चलते मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और एक व्यक्ति ने किसी तरह उसे बचा लिया. हालांकि बच्चा बेसुध हो गया. बताया जा रहा है कि उसकी जान बच गई है.
ये पढ़ें-हरियाणा की इस ताई ने अपनों को छोड़ गौशाला को दान कर दी डेढ़ करोड़ की संपत्ति, जानिए क्यों
बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश
इस घटना के बाद से स्थानीय लोग बिजली विभाग के कर्मचारियों से बेहद नाराज हैं. वहीं बच्चों के मां-बाप दोनों डरे हुए हैं. अब ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बिजली विभाग ऐसे लापरवाही करेगा तो आखिर कैसे इलाके में कोई महफूज रह पाएगा.