चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में 30 जुलाई को रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट के गवर्निंग ट्रस्टीज की पहली बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट की ओर से भिवानी जिले के रोहनात गांव में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के साथ-साथ प्रस्तावित कार्यों पर चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे.
आजादी के बाद से गांव में नहीं फहरा था तिरंगा
बता दें कि रोहनात वही गांव है, जिसमें 1947 से लेकर साल 2018 तक तिरंगा नहीं लहराया गया था. मुख्यमंत्री ने 23 मार्च 2018 को शहीदी दिवस के अवसर पर रोहनात गांव में पहली बार राष्ट्रीय ध्वजारोहण करके रोहनात फ्रीडम ट्रस्ट बनाने की घोषणा की थी. रोहनात गांव के वीर सपूतों द्वारा भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अहम योगदान और बलिदान के सम्मान में ये ट्रस्ट गठित किया गया है, ताकि रोहनात गांव का विकास हो सके. ये ट्रस्ट गांव में शिक्षा, रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, परिसम्पत्ति के निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाएं, युवा विकास, महिलाओं और बुजुर्गों के कल्याण के लिए काम कर रहा है.