चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में स्थित सभी आंगनबाड़ियों (anganwadis in haryana) का डाटा ऑनलाइन अपडेट करें तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की उपयोगिता के मामले में प्रदेश को ऐसा मॉडल बनाएं ताकि अन्य राज्य भी अनुसरण करें. महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम मनोहर लाल ने ये निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री (chief minister manohar lal) ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 6 साल तक बच्चों, उन केंद्रों को संचालित करने वाले वर्कर्स तथा वहां काम करने वाली हेल्पर्स की उपस्थिति भी प्रतिदिन ऑनलाइन लगेगी. उन्होंने आंगनबाड़ी वर्कर्स को यथाशीघ्र मोबाइल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए, ताकि वे अपने केंद्र के डाटा को अपडेट रख सकें. उक्त सभी का डाटा परिवार पहचान पत्र से जोड़ने के निर्देश देते हुए सीएम ने कहा कि इससे बच्चों को समय पर न्यूट्रिशन देने, टीकाकरण करने, पौष्टिक आहार देने में सहायता मिलेगी.