दिल्लीःहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दिल्ली पहुंचेंगे. दरअसल, उनके दिल्ली जाने के पीछे एक खास वजह है. माना जा रहा है कि आज भारतीय जनता पाटी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बीजेपी अध्यक्ष पद का कार्यभार दिया जाएगा.
सीएम मनोहर लाल लेंगे ताजपोशी कार्यक्रम में हिस्सा
ये लगभग तय है कि जेपी नड्डा ही अमित शाह के बाद बीजेपी की कमान संभालेंगे. खबरें ये भी है कि दोपहर 2:30 बजे दिल्ली में ही जेपी नड्डा की ताजपोशी की जाएगी. इसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- जेपी नड्डा आज बन सकते हैं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष, लेंगे शाह की जगह
जेपी नड्डा आज बन सकते हैं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष
गौरतलब है कि भाजपा को अमित शाह के स्थान पर आज नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकता है. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का इस पद पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है. राज्यों से भाजपा के नेताओं सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के नड्डा के समर्थन में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचने की उम्मीद है. नड्डा भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए लंबे समय से प्रधानमंत्री मोदी और शाह की पसंद के तौर पर देखे जा रहे हैं.