चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (Antyodaya Parivar Utthan Yojana Haryana) की घोषणा की. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हर किसी को नौकरी उपलब्ध करवाना कठिन काम है. इसलिए 1 लाख तक वार्षिक आय वालों के लिए ये योजना शुरू की गई है. योजना का लक्ष्य शुरू में गरीब परिवार की वार्षिक आय कम से कम 1 लाख रुपये और बाद में 1.80 लाख रुपये सुनिश्चित करना हैं.
प्रदेश में 3 लाख 15 हजार परिवार ऐसे हैं, जिनकी आय 1 लाख रुपए हैं. मौजूदा समय में 1 लाख 5 हजार परिवारों को योजना का लाभ लेने के लिए बुला रहे हैं. इस योजना के तहत 29 नवंबर से 25 दिसम्बर तक ये कार्यक्रम हर जिले में आयोजित किये जायेंगे. जहां योजना के लाभार्थियों का इंटरव्यू लेकर उनके विकास के लिए कार्य किये जायेंगे. सीएम ने बताया कि हमारी कोशिश है कि हर जिले के एक ब्लॉक में यह कार्यक्रम किये जाएं. प्रदेश स्तर के आईएएस अधिकारी की देख रेख में यह कार्यक्रम होगा. इसमें वालंटियर्स एनजीओ के लोग भी शामिल होंगे. इनकम बढ़ाने के लिए 42 योजनाएं हैं, जिनका यह सभी लोग लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए हरियाणा शिक्षा विभाग खोल रहा है कदम सेंटर, जानिए इसकी खासियत