हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव: हरियाणा बीजेपी को 17 सीटों की जिम्मेदारी - अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री

सीआईडी के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि कुछ टेक्निकल प्वाइंट्स हैं, जिन पर काम किया जा रहा है. ज्यादातर समस्याएं दूर हो गई हैं.

Chief Minister Manohar Lal
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है.

By

Published : Jan 22, 2020, 5:22 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा बीजेपी को दिल्ली की 17 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि इस बार बीजेपी अरविंद केजरीवाल को उखाड़ फेंकेगी.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है. जिसमें उनका नाम भी शामिल है. पार्टी जहां भी प्रचार के लिए ड्यूटी लगाएगी वो वहीं प्रचार करने के लिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है.

दिल्ली में छोटी-बड़ी 5 हजार सभाएं करेगी बीजेपी

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दिल्ली में कुल मिलाकर छोटी-बड़ी 5 हजार सभाएं होंगी. रोजाना 70 छोटी बड़ी सभाएं की जाएंगी, जिनमें नुक्कड़ नाकट भी होंगे. सीएम ने बताया कि पार्टी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार भी किया जाएगा.

बीजेपी और आम आदमी पार्टी में मुख्य मुकाबला

सीएम ने कहा कि दिल्ली में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच है, कांग्रेस मुकाबले में भी नहीं है और इस बार बीजेपी केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

अकाली दल से गठबंधन टूटने पर क्या बोले सीएम ?

दिल्ली में अकाली दल के साथ गठबंधन टूटने पर सीएम ने कहा कि गठबंधन क्यों टूटा ये सवाल अकाली दल से पूछा जाना चाहिए, बीजेपी से नहीं. सीएम ने कहा 26 जनवरी के बाद हम आखिर तक प्रचार में रहेंगे. जेजेपी के समर्थन पर सीएम ने कहा कि मैं उनके इस फैसले का स्वागत करता हूं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय बाल पुरस्कार समारोह : राष्ट्रपति ने 22 होनहार बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया

सीआईडी के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि कुछ टेक्निकल प्वाइंट्स हैं, जिनपर काम किया जा रहा है. ज्यादार समस्याएं दूर हो गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details