हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने गन्ने का रेट बढ़ाया, दाम बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे किसान - मनोहर लाल मुख्यमंत्री हरियाणा

हरियाणा के गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी सौगात दी है. चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ने का रेट 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान किया है.

Manohar lal on sugarcane rate in haryana
Manohar lal on sugarcane rate in haryana

By

Published : Jan 25, 2023, 11:27 AM IST

Updated : Jan 25, 2023, 11:44 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गन्ने के दाम पिछले साल 362 रुपए था. जिसे बढ़ाकर 372 रुपये कर दिया गया है. सीएम ने कहा कि हमने गन्ने का दाम बढ़ाने के लिए कमेटी बनाई थी. कृषि मंत्री की अध्यक्षता में बनाई कमेटी ने रिपोर्ट दे दी है. जिसके बाद हमने गन्ने का दाम 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है. हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम 372 रुपए तय किया है.

गन्ना रेट को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में गन्ना की पिराई पंजाब से ज्यादा है. हरियाणा की गन्ना मील 5293 करोड़ के घाटे में चल रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी हम किसानों को ज्यादा लाभ देने चाहते हैं. पिछले सीजन में 362 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना की खरीद हुई थी. पंजाब ने पिछले दिनों गन्ने का रेट बढ़ाया था. जिसके बाद हरियाणा में गन्ना के रेट में बढ़ोतरी की मांग उठी थी.

इससे पहले गन्ना समीक्षा कमेटी के अध्यक्ष और कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से उनके संत कबीर कुटीर निवास पर मुलाकात की. गन्ने के दामों को लेकर जो रिपोर्ट कमेटी द्वारा बनाई गई है उसपर इस मुलाकात में चर्चा हुई. जिसके बाद हरियाणा के गन्ना किसानों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सौगात दी. बता दें कि मंगलवार को गन्ना रेट बढ़ाने को लेकर कमेटी ने बैठक की थी. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार भी साझा किए. सभी मिलों के पिछले 5 से 7 साल के रिकॉर्ड की समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने पटवारियों का ग्रेड पे बढ़ाया, नोटिफिकेशन जारी

बैठक के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि गन्ना रेट बढ़ोतरी को लेकर कमेटी में सहमति बन चुकी है. जिसकी सिफारिश आज उन्होंने सीएम मनोहर लाल को की. इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गन्ना किसानों को सौगात दी. बता दें हरियाणा के किसान गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने मांगे ना माने जाने पर 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च की भी चेतावनी दी थी.

Last Updated : Jan 25, 2023, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details