हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'आने वाले समय में जरूर होगा कृषि कानूनों का फायदा, विरोध का कोई फायदा नहीं' - मनोहर लाल कृषि कानून हरियाणा

सीएम ने कहा कि पंजाब में किसानों ने हड़ताल कर रेल रोको जैसे अभियान चलाए. उससे वहां की गतिविधियां ठप हो गई. जिसकी वजह पंजाब में बड़ी समस्या यूरिया खाद की आने वाली है.

Chief Minister Manohar Lal addressed the people of Haryana
Chief Minister Manohar Lal addressed the people of Haryana

By

Published : Nov 22, 2020, 8:33 PM IST

चंडीगढ़: रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने चंडीगढ़ आवास से प्रदेशवासियों को संबोधित किया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधन में प्रदेश के लोगों से कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की अपील की. सीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई पूरी सतर्कता से लड़ने की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. हरियाणा में 2500 से 3000 तक लोग रोज संक्रमित होने लगे हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क पहनने और 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील की. सीएम ने कहा कि सूबे में 28 लैब और 46 हजार बेड की व्यवस्था की गई है.

'प्रदेश के रेवेन्यू को 12 हजार करोड़ के नुकसान की आशंका'

प्रदेश में 5 प्लाज्मा बैंक बने हैं. उनमें 3729 लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया. जिसकी मदद से 2522 लोगों को प्लाज्मा चढ़ाकर ठीक भी किया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली आंदोलन को लेकर भी किसानों से अपील की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कर्मचारियों से भी नजाकत को समझने के लिए कहा. सीएम ने कहा कि कोरोना की वजह से प्रदेश के रेवेन्यू को 10 से 12 हजार करोड़ रुपये के नुकसान की संभावना है. ऐसे में उनकी सारी मांगे पूरी करना अभी संभव नहीं हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया

'हरियाणा में 32 लाख लोगों का हो चुका कोरोना टेस्ट'

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 32 लाख लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. सीरो टेस्ट में सामने आया कि 14 प्रतिशत लोग जिनका कोरोना टेस्ट नहीं हुआ वो कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक भी हो चुके हैं. सीएम ने कहा अभी तक 35 लाख ऐसी आबादी है जो कोरोना पॉजिटिव होकर ठीक भी हो चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा की ऐसा लगता है कि हर परिवार में कोई न कोई व्यक्ति या तो पॉजिटिव होकर ठीक हो चुके हैं या पॉजिटिव हैं.

लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील

सीएम ने कहा कि आज कोरोना घर-घर पहुंच चुका है. सीएम ने अधिकारियों को कहा है कि 1 करोड़ मास्क लोगों को उपलब्ध करवाए, सीएम ने कहा घर से जेब में 3 से 4 मास्क लेकर चलें और मास्क नहीं लगाने वालों को हाथ जोडकर मास्क दें. सीएम ने कहा बड़ा दबाव शिक्षा को लेकर बना हुआ था. स्कूल खोलने का एलान किया, मगर बड़ी संख्या में शिक्षाओं और छात्रों के पॉजिटिव निकलने पर 30 तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए.

'विपक्ष कृषि कानूनों पर वहम फैला रहा है'

कृषि कानूनों को लेकर किसान लगातार विरोध कर रहे हैं. इसपर मुख्यमंत्री ने किसानों के अपील करते हुए कहा कि कुछ विपक्षी दल एवं किसान संगठनों ने वहम फैलाया है. कृषि कानून के चलते किसानों को अवसर मिल रहा है. सीएम ने कहा केंद्र सरकार की योजना से धान खरीदा है. केंद्र की तरफ से जो फसलें नहीं खरीद जा रही वो प्रदेश सरकार करती है. प्रदेश सरकार बाजरा, मूंगफली, सूरजमुखी, सरसों की खरीद कर रही है. आसपास के राज्य इसकी खरीद नहीं कर रहे हैं.

'हड़ताल से कोई फायदा नहीं होगा'

सीएम ने कहा कि पंजाब में किसानों ने हड़ताल कर रेल रोको जैसे अभियान चलाए. उससे वहां की गतिविधियां ठप हो गई. जिसकी वजह पंजाब में बड़ी समस्या यूरिया की आने वाली है, सीएम ने कहा कि वहां यूरिया खाद ना उपलब्ध होने पर हरियाणा के बॉर्डर डिस्टिक से पंजाब में सप्लाई किया जा रहा है. कुछ लाभ के लिए अगर ऐसा काम करते हैं तो अपने किसानों से निवेदन करते हैं कि ऐसा करने से हमें आने वाले समय मे कठिनाई झेलनी पड़ सकती है. सीएम ने किसान और व्यापारी भाइयों से आह्वावान है कि हरियाणा का खाद पंजाब में ना जाने दें.

ये भी पढ़ें: 135 करोड़ रुपये की लागत से नूंह में होगा डेंटल कॉलेज का निर्माण- डिप्टी सीएम

सीएम ने किसानों के दिल्ली चलो के नारे पर कहा कि इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. आने वाले समय में कृषि कानूनों का फायदा जरूर होगा. अभी जो कानून बन चुके हैं इनके विरोध का कोई फायदा नहीं होगा. सीएम ने किसानों से पराली ना जलाने की भी अपील की. सीएम ने कहा कि आज पराली गत्ते की फैक्ट्री, बासमती की पराली चारे के रूप में इस्तेमाल हो रही है, किसानों की पराली 1500 रुपये मीट्रिक टन बिक रही है. सीएम ने कहा पराली से जो प्रदूषण होगा वो हमें नुकसान करता है. कोरोना व प्रदूषण फेफड़ों पर असर करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details