हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फूलन देवी के हत्यारे ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, तीनों राज्यों के चुनाव में लेंगे हिस्सा - राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी

नेता शेर सिंह राणा ने भी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है.उनकी नई पार्टी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का एक ही एजेंडा है. उन्होंने कहा कि देश में जितने भी राजनीतिक पार्टियां हैं. वह सब जाति आधारित राजनीति करती हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते शेर सिंह राणा.

By

Published : Feb 14, 2019, 10:59 PM IST

चंडीगढ़: फूलन देवी की हत्या करने वाले राजपूत नेता शेर सिंह राणा ने भी नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. इस बात की जानकारी उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.

नेता शेर सिंह राणा ने कहा कि उनकी नई पार्टी राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का एक ही एजेंडा है. उन्होंने कहा कि देश में जितने भी राजनीतिक पार्टियां हैं. वह सब जाति आधारित राजनीति करती हैं. इस राजनीति में वैश्य समाज को भूल चुके हैं इसलिए उन्हें नई पार्टी बनाने की जरूरत पड़ी. जिसमें वह स्वर्ण समाज को उनके अधिकार दिलाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते शेर सिंह राणा.

उन्होंने कहा कि अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है, तो हम जातिगत आधारित आरक्षण को खत्म करके आर्थिक आधार पर आरक्षण शुरू करेंगे. इसके अलावा शेर सिंह राणा ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते शेर सिंह राणा.

वहीं उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई दूसरी पार्टियों के साथ भी गठबंधन की बात चल रही है जो भी पार्टी उनकी विचारधारा से सहमत होगी उसके साथ गठबंधन भी कर सकते हैं. बीजेपी को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बीजेपी गठबंधन नहीं करेगी क्योंकि बीजेपी एक हिंदुत्व की बात करती है. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने समाज के लोगों पर एससी एसटी एक्ट कानून दिए इसलिए वह बीजेपी का विरोध करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details