हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रिटा. लेफ्टिनेंट कर्नल ने की पुलवामा हमले की निंदा, बोले- जवानों को सिर्फ बंदूक नहीं चलाने का अधिकार भी दें - पुलवाना हमला

लेफ्टिनेंट कर्नल परमिंदर सिंह बाजवा ने जवान आतंकियों को मारते हैं तो देश में मानव अधिकार का नाम लेकर कई लोग हल्ला करते हैं, लेकिन जब एक निहत्थे जवान को मारा जाता है तब कोई सामने नहीं आता. उन्होंने कहा की सरकार है जवानों के नाम पर सिर्फ राजनीति करती हैं जवान के पास बंदूक तो है, लेकिन उसके पास उसे चलाने का अधिकार नहीं है.

रिटा. लेफ्टिनेंट कर्नल ने की पुलवामा हमले की निंदा

By

Published : Feb 15, 2019, 12:03 PM IST

चंडीगढ़: लेफ्टिनेंट कर्नल परमिंदर सिंह बाजवा ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. परमिंदर सिंह का कहना है कि आतंकियों ने कायरता पूर्ण कार्रवाई करते हुए निहत्थे जवानों पर हमला किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल ने आतंकियों के मामले में मानव अधिकार की माला जपने वालों पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि जब जवान आतंकियों को मारते हैं तो देश में मानव अधिकार का नाम लेकर कई लोग हल्ला करते हैं, लेकिन जब एक निहत्थे जवान को मारा जाता है तब कोई सामने नहीं आता. उन्होंने कहा की सरकार है जवानों के नाम पर सिर्फ राजनीति करती हैं जवान के पास बंदूक तो है, लेकिन उसके पास उसे चलाने का अधिकार नहीं है.

मिली जानकारी के अनुसार हमलावर कार में 350 किलोग्राम विस्फोटक लेकर आया था. वह गलत दिशा में कार चला रहा था और उसने जिस बस पर सीधी टक्कर मारी उसमें 39 से 44 जवान यात्रा कर रहे थे. शव इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके हैं कि चिकित्सकों के लिए हताहतों की वास्तविक संख्या बताना कठिन हो रहा है. उन्होंने बताया कि आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला श्रीनगर से करीब 30 किलोमीटर दूर हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details