चंडीगढ़: ट्राई सिटी में एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. चंडीगढ़ सेक्टर 19 में आयोजित की जाने वाली इस चैंपियनशिप में 15 देश हिस्सा लेंगे. चैंपियनशिप का आयोजन 27 अप्रैल से किया जाएगा जो 3 मई तक चलेगी.
एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का आयोजन, हिस्सा लेंगे 15 देश - एसिएन चैंपियनशिप
27 अप्रैल से एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप शुरू होने जा रही है. जिसमें 15 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
एशियन बिलियर्ड्स चैंपियनशिप
कई जाने-माने खिलाड़ी करेंगे शिरकत
चैंपियनशिप के बारे में बताते हुए पी.बी.एस.ए के अध्यक्ष आईएएस डीएस बैंस ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 15 देश हिस्सा लेंगे जिनमें भारत, चीन, थाईलैंड, सिंगापुर,कतर और सीरिया देश शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होने बताया कि चैंपियनशिप में जाने माने बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी शिरकत करेंगे. पंकज आडवाणी के अलावा नेशनल खिलाड़ी श्री कृष्णा आलोक कुमार और विद्धा पिल्लई भी चैंपियनशिप में शामिल होंगी.