चंडीगढ़: प्रदेश में कोहरे और धुंध के साथ ठंड का कहर अपनी चरम सीमा पर (chandigarh weather update) है. शहर में पूरे 24 घंटे लगातार ठंड पड़ रही है. शनिवार को भले ही दिन के दो घंटे धूप निकली, लेकिन शीतलहर के चलते ठंड का प्रकोप जारी रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 72 घंटों में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी.
वहीं रविवार को भी पूरा दिन कोहरा रहने की संभावना है. ऐसे में घनी धुंध के साथ अधिक धुंध रहने की चेतावनी चंडीगढ़ के साथ लगते राज्यों को भी दी गई है. ऐसे में रविवार को अधिकतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार से लेकर वीरवार तक अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस लेकर 12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा. वहीं न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया (Haryana Meteorological Department) जाएगा.