चंडीगढ़: 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. जिसे लेकर देश भर में लोगों में उत्साह है. इस दिन को देश के लोग दीपावली के जश्न की तरह मनाने की तैयारी कर रहे हैं. इस मौके पर चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने पटाखे बेचने की अनुमति प्रशासन से मांगी है. व्यापार मंडल ने पत्र लिखकर स्थानीय प्रशासन से पटाखे बेचने की अनुमति मांगी है.
चंडीगढ़ उद्योग और व्यापार मंडल ने इस दिन ना सिर्फ पटाखे के स्टॉल लगाने की मांग की है, बल्कि इस मौके पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और बाजारों में दीए और सजावट का सामान बेचने की अनुमति मांगी है. चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने पत्र लिखकर कहा है कि जब भगवान राम 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटे थे. उस उपलक्ष में दिवाली मनाई जाती है, लेकिन अब तो राम मंदिर का सपना 500 वर्ष बाद पूरा हो रहा है.
इसलिए लोगों में भारी उत्साह है. इस समारोह को मनाने के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए. पूरे शहर को लाइटों से सजाया जाए. उन्होंने कहा कि पटाखे बेचने के साथ-साथ चंडीगढ़ के लोगों को पटाखे चलाने की भी अनुमति दी जाए. क्योंकि लोग अपनी खुशी प्रकट करना चाहते हैं. राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. अभी से लोग बाजारों में आ रहे हैं.