हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CBSE 10th RESULT: चंडीगढ़ की स्नेहा ने हासिल किए 98.6% अंक, ISRO में जाने का है सपना - स्नेहा 98.6 प्रतिशत सीबीएसई 10 कक्षा

चंडीगढ़ की स्नेहा ने CBSE की 10वीं की परीक्षा में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. स्नेहा चंडीगढ़ नवोदय में पढ़ती हैं और आगे चलकर ISRO में जाना चाहती हैं.

chandigarh student Sneha got 98.6 percent marks in 10th CBSE board exam
चंडीगढ़ की स्नेहा ने हासिल किए 98.6 प्रतिशत अंक, ISRO में जाने का है सपना

By

Published : Jul 15, 2020, 4:55 PM IST

चंडीगढ़:सीबीएसई ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. चंडीगढ़ के नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली स्नेहा ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 98.6% अंक हासिल किए हैं. स्नेहा के पिता एक छोटी सी प्राइवेट जॉब करते हैं और आर्थिक रूप से इतने मजबूत नहीं है कि वो स्नेहा को किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकें.

स्नेहा कुछ साल सेक्टर 33 के सरकारी स्कूल में पढ़ीं और उसके बाद उनका दाखिला नवोदय विद्यालय में करवा दिया गया. स्नेहा ने बताया कि वो चंडीगढ़ सेक्टर 25 के नवोदय विद्यालय में पढ़ती हैं. स्नेहा ने कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके स्कूल टीचर्स और खास तौर पर उनकी प्रिंसिपल का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है.

चंडीगढ़ की स्नेहा ने हासिल किए 98.6 प्रतिशत अंक, ISRO में जाने का है सपना

ये भी पढ़िए:करनाल: CBSE 12वीं में 99.6 अंक लेकर पुलकित अग्गी ने जिले में किया टॉप

स्नेहा ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के अलावा दूसरी एक्टिविटी में करवाई जाती है. जिससे बच्चे का हर तरह से विकास हो सके. इसके अलावा स्कूल के टीचर लगातार बच्चों को मोटिवेट भी करते रहते हैं, ताकि उनका पढ़ाई के लिए उत्साह बना रहे. अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए स्नेहा ने कहा कि स्कूल में उन्हें सुबह 6 बजे जगा दिया जाता था और उनके बाद उनके हर रोज की दिनचर्या शुरू हो जाती थी. बच्चों को शाम तक पढ़ाई करवाई जाती है और उसके बाद खेलकूद करवाए जाते हैं. रात को टीचर्स की ओर से एक्स्ट्रा क्लास भी लगाई जाती थी और सेल्फ स्टडी का टाइम भी दिया जाता था.

ISRO में जाना चाहती हैं स्नेहा

स्नेहा ने कहा कि हालांकि नवोदय एक सरकारी स्कूल है, लेकिन वो दूसरे सरकारी स्कूलों से अलग है. बच्चे स्कूल में ही रहते हैं. इस वजह से वो पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे पाते हैं. अपने भविष्य के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा कि वो नॉन मेडिकल में जाएंगी. उनका सपना है कि वो अंतरिक्ष वैज्ञानिक बने और इसरो में काम करें. उनका ये भी सपना है कि जिस तरह भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है वैसे ही भारत अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में भी आगे बढ़े और इसरो दुनिया की सबसे बेहतरीन अंतरिक्ष एजेंसी बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details