हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पुलिस ने बनाया अल्ट्रा वॉयलेट बॉक्स, इसमें रखे उपकरण हो जाते हैं वायरस मुक्त - चंडीगढ़ पुलिस ने बनाया अल्ट्रावायलेट बॉक्स

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए पुलिसकर्मियों को संक्रमण से मुक्त रखने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने एक अल्ट्रावॉयलेट बॉक्स बनाया है. जिसमें रखकर किसी भी उपकरण को वायरस मुक्त किया जा सकता है. बॉक्स को आईआईटी रुड़की ने डिजाइन किया है और डीआरडीओ ने अप्रूव किया है.

Chandigarh Police
Chandigarh Police

By

Published : Apr 27, 2020, 8:18 PM IST

चंडीगढ़ःकोरोना वायरस को लेकर चंडीगढ़ पुलिस ने एक ऐसा अल्ट्रावॉयलेट बॉक्स बनाया है. जिसमें सामान रखने के बाद उससे कोरोना के वायरस नष्ट हो जाते हैं. पुलिस ने आईआईटी रोपड़ की मदद से एक अल्ट्रावॉयलेट बॉक्स बनाया है. जो अब पुलिस के उपकरणों और हथियारों को वायरस मुक्त करने के काम आ रहा है.

IIT रुड़की ने डिजाइन किया बॉक्स

अल्ट्रावॉयलेट बॉक्स के बारे में जानकारी देते हुए पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल गुरदीप सिंह ने बताया कि बॉक्स की रूपरेखा आईआईटी रुड़की की ओर से तैयार की गई थी. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के टेक्निशियंस ने बॉक्स को डिजाइन किया. बॉक्स को बेहद कम खर्चे में बनाया गया है. इसमें सिर्फ यूवी लाइट का इस्तेमाल हुआ है. पुलिस के पास लोहे का बॉक्स पहले से मौजूद था. उसी बॉक्स के अंदर टेक्निशियंस ने यूवी लाइट और सिल्वर फॉयल का इस्तेमाल कर इसे तैयार कर दिया.

कोरोना वायरस के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस ने बनाया अल्ट्रावायलेट बॉक्स, DRDO ने लगाई मुहर

DRDO ने बॉक्स को किया अप्रूव

बॉक्स को डीआरडीओ की ओर से अप्रूव किया गया है. डीआरडीओ ने यह माना है यह बॉक्स उपकरणों और हथियारों के ऊपर से वायरस को खत्म करने में सक्षम है. पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने उपकरणों और हथियारों को बॉक्स में रख देते हैं और आधे घंटे के बाद उपकरण और हथियार वायरस मुक्त हो जाते हैं. बॉक्स में वायरस को खत्म करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट लाइट का इस्तेमाल किया जाता है.

बॉक्स में वायरस मुक्त होते हैं उपकरण

बॉक्स में हर तरह के हथियारों और उपकरणों को वायरस मुक्त किया जा सकता है. जैसे राइफल, पिस्टल, चैनल, टॉर्च वायरलेस सेट इत्यादि. ऐसे में अल्ट्रावॉयलेट बॉक्स पुलिसकर्मियों के लिए एक जरूरी चीज बन गया है. क्योंकि जिस तरह पुलिसकर्मी खुद को वायरस मुक्त रखने की कोशिश कर रहे हैं.

वैसे ही उनके उपकरणों और हथियारों को भी वायरस मुक्त रखना बेहद जरूरी है. क्योंकि पुलिसकर्मी पूरे दिन उनका इस्तेमाल करते हैं और अगर यह सब चीजें वायरस मुक्त नहीं होंगी तो पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः-'रक्षा क्षेत्र में दिखेगा लॉकडाउन का असर, कई डील हो सकती हैं प्रभावित'

ABOUT THE AUTHOR

...view details