हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वेलेंटाइन डे पर करें बाइज्जत मोहब्बत वरना चंडीगढ़ पुलिस करेगी थाने में स्वागत! - वेलेंटाइन डे सुरक्षा

प्यार का इजहार करें मगर सावधान आगे चंडीगढ़ पुलिस आपके स्वागत में हाजिर हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने इस बार खास तैयारियां की हैं. इस बार वेलेंटाइन डे पर चंडीगढ़ पुलिस के 714 जवान समेत 24 इंस्पेक्टर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. विस्तार से पढ़ें.

chandigarh police arrangement for valentine day
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : Feb 13, 2020, 11:15 PM IST

चंडीगढ़: वेलेंटाइन-डे पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ और उनका पीछे करने वाले मनचलों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस के 900 जवान शहर में ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल, सुखना लेक और गेडी रूट पर सिविल ड्रैस में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि मनचले युवकों को पकड़ा जा सके.

पुलिस ने इसके अलावा पीसीआर जवान भी इन स्थानों पर गश्त करेंगे. पुलिस विभाग ने वेलेंटाइन-डे पर 6 डी.एस.पी., 24 इंस्पैक्टर, 685 एन.जी.ओ. और 185 महिला कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं थाना पुलिस अपने इलाके में और मार्किट में सुबह 11 से रात 10 बजे तक पेट्रोलिंग करेंगे. इसके अलावा सैक्टरों के अंदर शाम 4 से 10 बजे तक स्पेशल नाके लगाए गए हैं.

चंडीगढ़ डीएसपी चरणजीत सिंह का बयान

मनचलों पर होगी नजर

सुविधा के लिए महिलाएं और युवतियां कंट्रोल रूम के फोन नंबर 100 और 1091 पर फोन कर सकती हैं. वहीं ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए गेडी रूट, लेजर वैली और सैक्टर-11/12 के मोड़ से सैक्टर-10 तक स्पेशल नाके लगाएगी. पुलिस की खास नजर प्रेशर हॉर्न, ओवर स्पीड में गाड़ी चलाने, शराब पीकर गाड़ी दौड़ाने वालों पर भी रहेगी.

सेक्टर्स में लगाए गए नाके

सेक्टर 8, 9 और 10 में पुलिस द्वारा नाके लगाए गए हैं अगर कोई भी मनचला इन रोड्स पर बेवजह प्रेशर्ड होर्न और डेंजर्स ड्राइविंग करता पाया गया तो उसका चालान तो कटेगा ही साथ उसका वाहन भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस द्वारा न सिर्फ न सिर्फ सुबह बल्कि शाम को 4 बजे से 10 बजे तक भी स्पेशल नाका लगाए जाएगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details