चंडीगढ़ पीजीआई अलग अलग कंपनियों की कोविड-19 वैक्सीन डोज लगाने वाले लोगों पर शोध (chandigarh pgi research on corona vaccine) करने जा रहा है. ये शोध चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से करवाया जा रहा है. जिसमें पंजाब और हरियाणा के लोग भी शामिल होंगे. पीजीआई द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि शोध के दौरान भारत के अंदर लगाई जाने वाली अलग अलग कंपनियों की कोविड वैक्सीन की लोगों में पहली और दूसरी डोज लगाई जाएगी.
इस शोध के जरिए ये पता लगाया जाएगा कि वैक्सीन लगाने पर इन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और शारीरिक विकास में किस प्रकार का असर पड़ता है. इसमें 18 साल से लेकर 100 उम्र तक के 1028 लोगों पर शोध किया जाएगा. ये शोध उन लोगों पर ही किया जाएगा, जिन्हें एक बार भी वैक्सीन नहीं लगी है. इन 1028 लोगों को भारत में लगाए जाने वाली कोविड शील्ड और कोवेक्सीन की अलग-अलग डोज लगाई जाएगी.