चंडीगढ़:पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगत राम को चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए जाना जाता है. यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्हें सम्मानित किया गया है. इससे पहले भी उन्हें कई बार महत्वपूर्ण अवार्डों से नवाजा जा चुका है. आपको बता दें कि पीजीआई के निदेशक(Director of PGI) प्रोफेसर जगत राम को चिकित्सा जगत में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पद्मश्री अवार्ड भी मिल चुका है. साल 2019 में उन्हें राष्ट्रपति ने पद्मश्री से सम्मानित किया था.
प्रोफेसर जगत राम ने साल 1985 में पीजीआई में नौकरी शुरू की थी. साल 2017 में वह पीजीआई के निदेशक बने. प्रोफेसर ने अपनी एमबीबीएस की डिग्री इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से साल 1978 में हासिल की थी. उन्होंने अपनी एमएस की डिग्री ऑप्थेल्मोलॉजी में चंडीगढ़ पीजीआई से 1982 में पूरी की थी. 1993-94 में उन्हें डब्लूएचओ से फेलोशिप भी मिली.
प्रोफेसर जगत राम ने साल 1994 में पीजीआई में हीफेकोइमल्सीफिकेशन नामक नई तकनीक का विकास किया था. यह तकनीक आंखों के ऑपरेशन में इस्तेमाल की जाती है. यह लोगों के लिए काफी कारगर साबित हुई. इस तकनीक से अब तक हजारों मरीजों का इलाज किया जा चुका है. प्रोफेसर जगत राम अपने 39 साल के करियर में अभी तक करीब 90000 लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन कर चुके हैं.