हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लोगों को जागरुक करने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने सड़क पर लिखा स्लोगन - चंडीगढ़ हिंदी न्यूज

जनता को जागरुक करने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने अनोखा तरीका निकाला है. शहर की सड़कों पर जगह-जगह स्लोगन लिखकर लोगों से घर में रहने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

chandigarh municipal corporation
chandigarh municipal corporation

By

Published : Apr 25, 2020, 10:32 AM IST

चंडीगढ़: कोरोना महामारी पूरी दुनिया के लिए खतरा बनी हुई है. भारत में स्थिति गंभीर है. प्रशासन लॉकडाउन का पालन और जनता को जागरुक करने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में चंडीगड़ प्रशासन ने जनता को जागरुक करने का नया तरीका निकाला है. चंडीगढ़ नगर निगम ने सड़कों पर स्लोगन लिख कर शहर की जनता से घर पर ही रहने की अपील की है.

चंडीगढ़ नगर निगम ने शहर की जनता को जागरुक करने के लिए जगह-जगह सड़कों पर 'स्टे एट होम', 'कीप डिस्टेंस' जैसे स्लोगन सड़कों पर लिखकर जनता से लॉकडाउन का पालन करने के लिए सहयोग मांगा है. चंडीगढ़ की सड़कों पर सफेद रंग से बड़े-बड़े अक्षरों में जनता से घर में रहने की अपील की गई है.

मौजूदा समय मे चंडीगढ़ में कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं चंडीगढ़ के सभी 15 एंट्री प्वाइंट को भी बंद कर दिया दिया गया है. चंडीगढ़ में पंचकूला, जीरकपुर, मोहाली और नया गांव आदि ऐसी 15 एंट्री और एग्जिट हैं. जहां पूर्ण रूप से रोक लगाई हुई है. इसके अलावा चंडीगढ़ में अगर कोई खांसी जुकाम की दवा खरीदा है तो मेडिकल संचालकों को अपनी पूरी जानकारी देनी होगी.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि चंडीगढ़ में अब कोरोना संक्रमित 12 पॉजिटिव मरीज ही रह गए हैं. जबकि अब तक 15 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. मौजूदा समय में चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट 56% है जो चंडीगढ़ के लिए बड़ी बात है. क्योंकि देश में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट सिर्फ 20% है. रिकवरी रेट के मामले में चंडीगढ़ देश में तीसरे स्थान पर आ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details