चंडीगढ़:चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक समाप्त हो गयी. बैठक के शुरुआत में ही कांग्रेस और आप पार्टी के पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि उनके वार्ड में जानबूझ कर काम नहीं करवाया गया. पार्षदों ने नगर निगम के मेयर को अब तक का सबसे फ्लाप मेयर बताया. खास बात यह रही कि वर्तमान मेयर अनूप गुप्ता के कार्यकाल की यह अंतिम बैठक थी.
नगर निगम की हंगामेदार बैठक:चंडीगढ़ नगर निगम की आज 330 वीं बैठक संपन्न हो गयी. बैठक ग्यारह बजे शुरू हुई. अनुमान के मुताबिक बैठक हंगामेदार रही. बैठक के शुरू होते ही विपक्षी पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. विपक्षी पार्षदों का कहना था कि उनके वार्ड में काम नहीं करवाया गया. विकास से सम्बन्धित उनके वार्ड से जुड़ा प्रस्ताव पास नहीं किया गया. लोगों को पानी का कनेक्शन तक नहीं मिल पाया. शिरोमणि अकाली दल के पार्षद ने यहां तक कहा कि उनका वार्ड पाकिस्तान में थोड़े ही है. विपक्षी पार्षदों ने मेयर को अब तक का सबसे फ्लाप मेयर बताया. उनका कहना था कि किसी भी मसले पर मेयर द्वारा कोई काम नहीं किया गया.
बैठक में इन मुद्दों पर लगी मुहर: चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में बीस एजेंडों पर मुहर लगा दी गयी. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा फायर सेफ्टी को लेकर खरीदे जाने वाले व्हीकल और रेस्क्यू सर्विस का था. इसके साथ ही शहर के सबसे चर्चित फेस्टिवल रोज फेस्ट के लिए राशि की स्वीकृति दे दी गयी. लाइटिंग साउंड शो और म्यूजिकल शो के बीच में से एक ही शो करवाने पर सभी पार्षदों ने हामी भरी. सेक्टर 63 और सेक्टर 51 में बनाए जाने वाले कम्युनिटी सेंटर को लेकर भी प्रस्ताव पास कर दिया गया. एनआरबी नॉन रेजिडेंशियल बिल्डिंग में सोलर पैनल लगाने की मंजूरी भी बैठक में दे दी गयी. सेक्टर 28 में वाटर ड्रेनेज सिस्टम को लेकर लाए गए प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल गयी. शहर के पुराने शौचालयों की मरम्मत के लिए भी राशि स्वीकृत की गयी.