चंडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए नामांकन (chandigarh mayor election nomination) वीरवार यानी आज भरे जाएंगे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा में कड़ी टक्कर होने की संभावना जताई जा रही है. कांग्रेस की ओर से भी दावेदारी ठोकी जा रही है कि उनके पार्षद भी इन चुनावों में हिस्सा लेते अपना मेयर बना सकते हैं. लेकिन वे पिछली बार की तरह वॉकआउट नहीं करेंगे. तीनों पार्टियों द्वारा अपने अपने मेयर के लिए उम्मीदवार का नाम नहीं बताया गया है.
ऐसे में वीरवार को ही पता चल पाएगा कि किस पार्टी ने किसे मेयर बनाने की योजना बनाई है. 17 जनवरी को होने वाले मेयर चुनाव के लिए 12 जनवरी को योग्य पार्टी की ओर से नामकंन किया जाएगा. जहां चंडीगढ़ की तीन मुख्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा नाम की घोषणा नहीं की गई है. चंडीगढ़ भाजपा प्रधान अरुण सूद और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग द्वारा वीरवार को सुबह जब नामांकन करने पहुंचेगी तभी तभी नामों की घोषणा की करेगी.
हाउस में भाजपा और आप पार्टी की 14-14 सीटें हैं. भाजपा के पास सांसद खेर का एक वोट अलग से है. मेयर पोस्ट के लिए 19 वोट बहुमत साबित करने के लिए चाहिए. वर्ष 2015 के बाद से कांग्रेस का कोई भी मेयर नहीं बन पाया है. वहीं वर्ष 2016 से लगातार भाजपा का मेयर बनता आ रहा है. आप वर्ष 2022 के मेयर चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें होने के बावजूद तीनों पोस्ट में से एक भी नहीं जीत पाई थी. वहीं पिछली बार कांग्रेस वोटिंग से दूर रही थी.