चंडीगढ़: चंडीगढ़ में मिले ओमीक्रोन वेरिएंट (omicron in chandigarh) के पहले मरीज की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई गई है, जो कि चंडीगढ़ के लिए राहत की खबर है. 20 साल का यह युवक कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद इस युवक में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब रविवार देर शाम इस युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. वहीं उनके संपर्क में आए परिवार के 7 लोगों में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक की नेगेटिव आई है. जबकि एक की रिपोर्ट का अभी इंतजार किया जा रहा है.
बता दें कि ये युवक 22 नवंबर को इटली से चंडीगढ़ पहुंचा था. जिसके बाद नियमों के अनुसार इसे होम आइसोलेशन में रखा गया था. एक दिसंबर को इस युवक का कोरोना टेस्ट किया गया था. टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इस युवक के सैंपल लेकर ओमीक्रोन वेरिएंट के टेस्ट के लिए दिल्ली की एनसीडीसी लेबोरेटरी में भेज दिए गए थे. जिसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को 11 दिसंबर को मिली.
ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में ओमीक्रोन का पहला केस मिला, आयरलैंड से लौटा था शख्स