चंडीगढ़: 7वें चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. लोगों ने भारी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान के प्रति उत्साह दिखाया. इसी बीच मतदान केंद्र पर पहुंचे लोगों से हमने जानने का प्रयास किया कि आखिर मतदान के दौरान उनके जहन में क्या मुद्दे रहे.
चंडीगढ़ में मतदान की प्रक्रिया पूरी, लोग बोले- राष्ट्रीय मुद्दों के साथ स्थानीय मुद्दे भी अहम - loksabha elections
चंडीगढ़ लोकसभा सीट के लिए मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. लोगों ने भारी संख्या में निकलकर वोटिंग की. शाम 6 बजे तक करीब 63 फीसदी मतदान हुआ. इसी बीच ईटीवी भारत हरियाणा ने लोगों से जाना कि उन्होंने किन-किन मुद्दों को लेकर मतदान किया.
चंडीगढ़ में मतदान जारी
मतदाताओं ने रोजगार, देश की सुरक्षा, विकास, महिला सुरक्षा समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर मतदान का मन बनाया था. हालांकि मतदाता ये भी कहते नजर आए कि राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दे भी काफी अहम थे.
फिलहाल देखना ये होगा कि तमाम मुद्दों को लेकर किए गए मतदान में लोगों की आम राय किस पार्टी और उम्मीदवार की तरफ बनती है.
Last Updated : May 19, 2019, 6:29 PM IST