चंडीगढ़:अखिल भारतीय सिविल सेवा कबड्डी (पुरुष व महिला) खेल प्रतियोगिता का आयोजन इस बार उत्तराखंड के देहरादून में करवाया जाएगा. यह प्रतियोगिता 20 फरवरी से शुरू होगी. इस प्रतियोगिता में हरियाणा के पुरूष व महिला वर्ग की अलग-अलग टीम के 16 सदस्यों का चयन किया जाएगा, जिसमें एक-एक कोच व मैनेजर शामिल रहेंगे. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है.
जानकारी के अनुसार हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम का चयन ट्रायल 12 फरवरी तथा महिला टीम का चयन 13 फरवरी को भिवानी में होगा. भारतीय सिविल सेवा कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अपने सत्यापित जन्म प्रमाण-पत्र व विभाग द्वारा जारी किए गए आईडी कार्ड नंबर के साथ निर्धारित दिन सुबह 10 बजे पहुंचना होगा. इस ट्रायल में हरियाणा राज्य के सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी भाग ले सकते हैं.