चंडीगढ़ : जींद चुनाव के तुरंत बाद अपनी पार्टी का विस्तार करने और उसे मजबूती देने के लिए जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश में 7 जिला अध्यक्ष और 10 युवा प्रधान बनाए. इतना ही नहीं पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी की भी नियुक्ति की.
चंडीगढ़ में जेजेपी का विस्तार, पार्टी को धार देते हुए पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति
चंडीगढ़ में जननायक जनता पार्टी ने अपने नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की. जिसमें 7 जिला अध्यक्ष और 10 युवा प्रधान बनाए गए.
पार्टी की कोर कमेटी की बैठक
पार्टी प्रदेशाध्यक्षल सरदार निशान सिंह ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों को पदभार सौंपने का फैसला लिया. और प्रदेश में जिला अध्यक्ष की सूची जारी की.
जिला अध्यक्षों की सूची
पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान को जेजेपी के करनाल जिले का अध्यक्ष बनाया गया है. जेजेपी को हिसार जिले का प्रधान जयपाल बांडाहेड़ी को बनाया गया है, वहीं तरूण जैन हिसार के शहरी जिला प्रधान होंगे, वरिष्ठ नेता विजय गोठड़ा को भिवानी जिले का प्रधान नियुक्त किया गया, सुरेंद्र लेगा को फतेहाबाद का जिला अध्यक्ष, राकेश जाखड़ को झज्जर जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.