हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: चालान के एवज में रिश्वत लेना पड़ा महंगा, रिश्वतखोर होमगॉर्ड बर्खास्त

कार सवार भाई-बहन से चालान के एवज में रिश्वत लेने के चलते होमगॉर्ड को कड़े निर्देशों के बाद बर्खास्त कर दिया गया. वायरल वीडियो की जांच के बाद एसएसपी ने उठाया कदम.

चालान के एवज में रिश्वत लेना पड़ा महंगा, रिश्वतखोर होमगॉर्ड बर्खास्त

By

Published : Sep 14, 2019, 10:41 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा चौक के पास शिमला से आ रहे कार सवार भाई-बहन से रॉन्ग टर्न का चालान छोड़ने के एवज में 500 रुपये लेकर वापस करने वाले होमगॉर्ड संजीव राणा को बर्खास्त कर दिया गया है. इसके अलावा उसके साथ ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजकुमार और कांस्टेबल नरेश के खिलाफ भी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. वायरल वीडियो की जांच के बाद एसएसपी शशांक आनंद ने दिए जांच के आदेश.

चालान के एवज में रिश्वत लेना पड़ा महंगा, रिश्वतखोर होमगॉर्ड बर्खास्त

रिश्वतखोर होमगॉर्ड बर्खास्त

शिमला निवासी भाई बहन अपनी कार से हल्लोमाजरा होकर नड्डा साहिब की ओर जा रहे थे. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात संजीव राणा ने उन्हें रोक लिया. उसने बताया कि रांग टर्न का महंगा चालान है और सेटिंग करके 500 रुपये ले लिया. हालांकि, बवाल होने और भीड़ जुटने के बाद होमगार्ड ने युवती को पैसे वापस कर दिए. इस दौरान भीड़ में खड़े लोगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो को वायरल कर दिया. नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के साथ ही एसएसपी शशांक आनंद ने सभी मुलाजिमों से इस मामले में सख्ती बरतने का निर्देश दिया था. निर्देश में कहा गया था कि चालान छोड़ने के एवज में रिश्वत लेते पकड़े जाने पर जांच से पहले नौकरी जा सकती है.

रिश्वत देने से बचें और पुलिस को सूचना दें

वहीं एसएसपी ने जनता से भी अपील की थी कि चालान के एवज में रिश्वत देने से बचें. अगर कोई पुलिसकर्मी रिश्वत की मांग करता है तो इसकी सूचना पुलिस सोशल साइट या टोल फ्री नं 1703 पर दें. हल्लोमाजरा चौक पर तैनात होमगार्ड संजीव राणा की वायरल वीडियो को वेरिफाई करने के बाद एसएसपी ने तुरंत बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है. इस पर होमगार्ड कमांडेंट ने भी वीडियो देखने के बाद सहमति जता दी. हालांकि, वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि दूसरा मुलाजिम होमगार्ड को रिश्वत लेने के लिए डांट लगा रहा है.

ये भी पढ़ें: नए ट्रैफिक नियम के तहत चंडीगढ़ में अब तक काटे गए साढ़े 5 हजार चालान, 600 महिलाएं शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details