चंडीगढ़:कोरोना को लेकर एक बार फिर देश में हलचल हो रही है. ऐसे में कोरोना की तरह एच3-एन2 वायरस ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. चंडीगढ़ में इन्फ्लुएंजा एच3-एन2 के अब तक 7 मरीज मिल चुके हैं. इन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से बीते दिन ही शहर वासियों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन्फ्लुएंजा-ए को लेकर न सिर्फ आम लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है बल्कि विभाग द्वारा यहां तक कहा गया है कि यह वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा जोखिम भरा है. ऐसे में महिलाओं और गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी रखनी होगी.
क्या है एच3-एन2 वायरस:स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में बताया गया है कि एच3-एन2 वायरस कोरोना के मुकाबले काफी घातक हो सकता है. वहीं अब तक शहर में इस तरह के सात मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इसकी चपेट में आने वाले व्यक्ति में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. जिसमें ठंड लगना, बुखार, शरीर में दर्द, छींक आना, लगातार नाक बहना, खांसी, उल्टी, गले में दर्द, मांसपेशियों इत्यादि जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं. वहीं, जिन लोगों को अस्थमा है उनके लिए यह वायरस घातक है.
वहीं, इसके प्रभाव में आए मरीजों में देखा गया है कि मरीजों को सांस लेने में भी दिक्कत आ रही है. एडवाइजरी में कहा गया है कि एच3-एन2 वायरस कोरोना से बेहद अलग है, क्योंकि कोरोना निचले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को भी नुकसान पहुंचती है. जिस किसी व्यक्ति को खांसी, बुखार, सर्दी, गले, नाक और आंखों में जलन है. उन्हें एच3-एन2 वायरस है. उनकी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट पर गंभीर प्रभाव होता हुआ देखा गया है.