हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सिटी ब्यूटीफुल' में बढ़ते क्राइम पर कैसे लगाम लगाएगी पुलिस ? जानिए क्या कहते हैं चंडीगढ़ पुलिस के DSP - चंडीगढ़ में क्राइम रेट बढ़ा

चंडीगढ़ में बढ़ रहे अपराध पर ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क से बातचीत की. जिस पर उन्होंने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि चंडीगढ़ में अपराध बढ़ा है. जिस तरह से चंडीगढ़ की आबादी बढ़ रही है, उसी तरह शहर में अपराध भी बढ़ रहा है.

चंडीगढ़ पुलिस DSP चरणजीत सिंह विर्क
चंडीगढ़ पुलिस DSP

By

Published : Jan 15, 2020, 9:04 AM IST

Updated : Jan 15, 2020, 9:14 AM IST

चंडीगढ़: 'सिटी ब्यूटीफुल' अब क्राइम सिटी बनती जा रही है. चंडीगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में जहां स्नैचिंग की वारदातों बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं पिछले सालों की मुकाबलों में हत्याओं की वारदातों में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा चंडीगढ़ में गैंगस्टर और गैंगवॉर का कल्चर भी बढ़ रहा है. जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल दिखाई दे रही है.

चंडीगढ़ डीएसपी की ईटीवी से खास बातचीत
चंडीगढ़ में बढ़ रहे अपराध पर ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क से बातचीत की. जिस पर उन्होंने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि चंडीगढ़ में अपराध बढ़ा है. जिस तरह से चंडीगढ़ की आबादी बढ़ रही है, उसी तरह शहर में अपराध भी बढ़ रहा है.

'द सिटी ब्यूटीफुल' में बढ़ते क्राइम पर कैसे लगाम लगाएगी पुलिस ? देखें रिपोर्ट

'पुलिस अपराध कम करने की कर रही कोशिश'
डीएसपी ने कहा कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और अभी तक चंडीगढ़ में स्नैचिंग या हत्याओं के जितने मामले हुए हैं. पुलिस ने लगभग सब मामलों को सुलझाया है. शायद ही कोई ऐसा मामला होगा जिसको पुलिस सुलझा नहीं पाई है.

उन्होंने बताया कि अब स्नैचिंग के मामलों में मिलने वाली सजा को बढ़ा दिया गया है. उन्हें उम्मीद है कि इससे स्नैचिंग के मामलों में कमी आएगी. इसके अलावा पुलिस के बीट स्टाफ को भी रीऑर्गेनाइज किया गया है. साथ ही जिन जगहों पर स्नैचिंग की वारदातें ज्यादा हुई है. उन जगहों पर चौकसी को बढ़ा दिया गया है और इससे भी स्नैचिंग की वारदातों में कमी जरूर आएगी.

चंडीगढ़ में बढ़े गैंगवॉर के मामले
वहीं चंडीगढ़ में गैंगवॉर और हत्याओं के बारे में बात करते हुए चरणजीत सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ में ऐसे कई मामले हुए हैं, जब आपसी रंजिश के चलते लोग दूसरे राज्यों से चंडीगढ़ आकर अपराधों को अंजाम देते हैं और फिर यहां से फरार हो जाते हैं. इस तरह के मामलों में पुलिस को जानकारी नहीं मिलती कि चंडीगढ़ आने वाला व्यक्ति किस मंशा के साथ चंडीगढ़ में आ रहा है. इस वजह से कई बार इस तरह के अपराध भी हो जाते हैं.

ये भी पढ़िए:गुरुग्रामः बादशाहपुर में 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

डीएसपी ने कहा कि अगर पुलिस को पहले से इन अपराधियों के चंडीगढ़ आने के बारे में जानकारी हो, तभी पुलिस इन अपराधों को रोक सकती है, हालांकि अगर शहर के अंदर इस तरह के रंजिश के मामले चल रहे हो तो पुलिस और अपराधियों पर नजर रखती है और इस तरह के अपराधों को रोकती भी है.

डीएसपी ने की लोगों से संयम रखने की अपील
इसके साथ डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क ने लोगों से अपील करते हुए कहा वो संयम बरतें, छोटी मोटी बात को नजरअंदाज करें और लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. सड़कों पर भी अगर ट्रैफिक में कोई वाहन चालक गलती करता है तो उस से ना उलझे और थोड़ा इंतजार करने के बाद वहां से निकल जाएं.

Last Updated : Jan 15, 2020, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details