चंडीगढ़: 'सिटी ब्यूटीफुल' अब क्राइम सिटी बनती जा रही है. चंडीगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में जहां स्नैचिंग की वारदातों बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. वहीं पिछले सालों की मुकाबलों में हत्याओं की वारदातों में भी इजाफा हुआ है. इसके अलावा चंडीगढ़ में गैंगस्टर और गैंगवॉर का कल्चर भी बढ़ रहा है. जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस असफल दिखाई दे रही है.
चंडीगढ़ डीएसपी की ईटीवी से खास बातचीत
चंडीगढ़ में बढ़ रहे अपराध पर ईटीवी भारत ने चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क से बातचीत की. जिस पर उन्होंने कहा कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि चंडीगढ़ में अपराध बढ़ा है. जिस तरह से चंडीगढ़ की आबादी बढ़ रही है, उसी तरह शहर में अपराध भी बढ़ रहा है.
'पुलिस अपराध कम करने की कर रही कोशिश'
डीएसपी ने कहा कि पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है और अभी तक चंडीगढ़ में स्नैचिंग या हत्याओं के जितने मामले हुए हैं. पुलिस ने लगभग सब मामलों को सुलझाया है. शायद ही कोई ऐसा मामला होगा जिसको पुलिस सुलझा नहीं पाई है.
उन्होंने बताया कि अब स्नैचिंग के मामलों में मिलने वाली सजा को बढ़ा दिया गया है. उन्हें उम्मीद है कि इससे स्नैचिंग के मामलों में कमी आएगी. इसके अलावा पुलिस के बीट स्टाफ को भी रीऑर्गेनाइज किया गया है. साथ ही जिन जगहों पर स्नैचिंग की वारदातें ज्यादा हुई है. उन जगहों पर चौकसी को बढ़ा दिया गया है और इससे भी स्नैचिंग की वारदातों में कमी जरूर आएगी.