चंडीगढ़: कोरोना महामारी की जंग में स्वास्थ्य विभाग से लेकर डॉक्टर, और सफाई कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इसी बीच चंडीगढ़ डीआईजी शशांक आनंद ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उन पर फूल बरसाए.
CORONA की जंग में शामिल सफाई कर्मचारियों का DIG ने किया सम्मानित उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और मास्क दिए. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस की जंग में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं. ये कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना शहर की सेवा में लगे हुए हैं. इसलिए चंडीगढ़ पुलिस की ओर से इनका सम्मान किया जा रहा है.
ये भी जानें-चंडीगढ़ में एक दिन में सामने आए 6 नए पॉजिटिव मरीज
हमने सफाई कर्मचारियों पर फूल बरसा कर इनका सम्मान किया और इन्हें कुछ सुरक्षा उपकरण जैसा एंटाइजर मास्क और दस्ताने वितरित किए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस प्रशासन और मेडिकल स्टाफ कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, ठीक उसी तरह से हमारी सफाई कर्मचारी भी जंग में लड़ाई लड़ रहे हैं.
गौरतलब है कि रविवार को चंडीगढ़ में एक साथ 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया था. इस तरह चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 36 तक पहुंच गई है. चंडीगढ में अब तक 17 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. चंडीगढ़ को केंद्र सरकार द्वारा हॉटस्पॉट भी घोषित किया गया है. इस मुश्किल घड़ी में सफाई कर्मचारी दिन-रात शहर को साफ कर रहे हैं.