हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शनिवार को चंडीगढ़ में मिले कोरोना के रिकॉर्ड 261 पॉजिटिव केस

चंडीगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिश कोरोना की रफ्तार को कम नहीं कर पाई है. शहर में कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उसे देख कर लग रहा है कि ये बीमारी अनियंत्रित होती जा रही है.

coronavirus
coronavirus

By

Published : Aug 29, 2020, 8:53 PM IST

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ में एक ही दिन में रिकॉर्ड 261 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3,985 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 1,692 है.

इसके अलावा, शनिवार को 141 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. चंडीगढ़ में ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 2,248 तक पहुंच गई है. जबकि 43 लोगों की मौत हो चुकी है.

चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 29,118 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनमें से 24,885 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. 155 सैंपल्स को रिजेक्ट कर दिया गया है. जबकि 97 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

हरियाणा में शनिवार को मिले रिकॉर्ड 1391 कोरोना मरीज

शनिवार को 1391 नए कोरोना केस मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 61,987 पहुंच गई है. शनिवार को इन मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज फरीदाबाद में 158, करनाल 140, गुरुग्राम 124, रेवाड़ी 110, अंबाला 98, पंचकूला 96 केस मिले हैं. प्रदेश में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 10,606 है.

ये भी पढे़ं-कोरोना काल: लोगों में तनाव की समस्या से आत्महत्या और घरेलू हिंसा के मामलों में आई बढ़ोतरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details