चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होने लगा है. शहर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न स्थानों पर किए गए 1591 टेस्ट में से 135 नए मरीज सामने आए हैं. प्रशासन की ओर से अब शहर में कई तरह की पाबंदियां लगाने के लिए और फिर से मास्क न पहनने वालों के चालान करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:कोरोना के बीच हरियाणा के सीएम ने पेश किया बजट 2021, स्वास्थ्य क्षेत्र में लोगों को दी ये सौगातें
शहर में इस समय कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 936 तक पहुंच गई है. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 22 हजार 832 तक पहुंच गई है. जिसमें से 21 हजार 539 मरीज ठीक हो गए हैं. शहर में शुक्रवार तक संक्रमण के कारण 357 मरीजों की मौत हो चुकी है..
ये भी पढ़ें:गोहाना में 12 मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए लगेगा फ्री कैंप
बता दें कि शुक्रवार को प्रदेश में 385 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,696 हो गई है. वहीं रिकवरी रेट घटकर 97.86 प्रतिशत हो गया है.