हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में कोरोना ने मचाया कोहराम, 23 नए मामले आए सामने

शनिवार को चंडीगढ़ में 23 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई. शनिवार को मिले मरीजों में से 22 मरीज अकेले बापू धाम कॉलोनी से मिले हैं, जबकि एक मरीज हल्लोमाजरा का रहने वाला है.

chandigarh corona virus update
chandigarh corona virus update

By

Published : May 9, 2020, 11:18 PM IST

चंडीगढ़: हॉटस्पॉट क्षेत्र चंडीगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. लगातार नए मामलों के आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ती जा रही है. शनिवार को चंडीगढ़ में 23 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई.

ये संख्या चंडीगढ़ में अभी तक 1 दिन में मिले कुल मरीजों में सबसे ज्यादा है. इन मरीजों के सामने आने के बाद चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 169 तक पहुंच चुकी है.

ये भी जानें-ग्रीन जोन महेंद्रगढ़ से-2 तो रेवाड़ी से 3 कोरोना पॉजिटिव, 376 हुई मरीजों की संख्या

बापू धाम कॉलोनी में अभी तक 100 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. अच्छी बात ये है कि चंडीगढ़ में सामने आए मरीजों में से 24 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. शनिवार को तीन मरीजों को छुट्टी देकर घर भेज दिया है. अभी तक 2 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. अस्पताल में इस समय 143 मरीजों का इलाज जारी है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक 2055 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 1871 सैंपल रिपोर्ट नेगिटिव आई है. फिलहाल 24 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details