चंडीगढ़: मंगलवार सुबह हुई 2 घंटे की बारिश ने चंडीगढ़ की सड़कों को तालाब बना दिया. चंडीगढ़ की ज्यादातर सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई वाहन पानी में फंस गए. वहीं कई सड़कों पर लंबे-लंबे जाम लग गए.
पहली बारिश से ही तालाब बनी 'सिटी ब्यूटीफुल', देखिए तैरती कारों का नजारा
चंडीगढ़ में मॉनसून की शुरुआत अभी हुई ही है और शुरुआती बारिशों में ही चंडीगढ़ में अव्यवस्थाएं सामने आ गई हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन के सभी दावे फेल होते दिख रहे हैं.
जब इस बारे में चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया से बात की गई तो उन्होंने काफी गैर जिम्मेदाराना बयान दिया. राजेश कालिया ने कहा कि बारिश ज्यादा होगी तो सड़कों पर पानी भरेगा ही. उनके इस बयान को देखते हुए साफ लग रहा है कि प्रशासन ने मॉनसून के सामने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.
मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है इसलिए आने वाले दिनों में भी बारिश जारी रहेगी. जिससे यह साफ है कि लोगों को भी इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.