चंडीगढ़: शहर के बापूधाम कॉलोनी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते केसों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. चंडीगढ़ में रविवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. सैक्टर-30 का रहने वाला 40 साल का व्यक्ति और उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव आया है. तीसरे कोरोना मरीज की उम्र 13 साल है, जो बापूधाम कॉलोनी का रहने वाला है.
इसके साथ ही चंडीगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो चुकी है, जिनमें से 77 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम को सैक्टर-30 के रहने वाले 40 साल के एक व्यक्ति और साढ़े 3 साल का उसका बेटा कोरोना पॉजिटिव आया है.
ये भी जानें-चंडीगढ़ः सेक्टर-26 की सबसे बड़ी सब्जी मंडी सेक्टर-17 बस स्टैंड में होगी शिफ्ट, जानिए क्यों
रविवार को दो कोरोना पॉजिटिज मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि चंडीगढ़ में अब तक 1614 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें 1459 सैंपल नेगिटिव आए हैं. अभी 57 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.
गौरतलब है कि बता दें कि चंडीगढ़ का बापूधाम बीते दिनों कोरोना हॉटस्पॉट बनकर उभरा है. बापूधाम इलाके से करीब 50 मामले सामने आ चुके हैं और ये सिलसिला अभी भी जारी है. उस इलाके से लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सेक्टर 26 की सब्जी मंडी को बापूधाम के साथ लगने के कारण प्रशासन सेक्टर 17 में शिफ्ट करने का फैसला किया है.