चंडीगढ़: शहर में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन पहले से ही सख्त है. मास्क न पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. ये बाते चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताई है.
एक जनहित याचिका पर चंडीगढ़ प्रशासन ने हाई कोर्ट में बताया कि जो नियमों के उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि अब तक मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ 804 चालान किए हैं, तो वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 58 चालान किए गए हैं.
प्रशासन ने ऐसे 129 वाहन चालकों के भी चालान किए हैं. चंडीगढ़ के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव ने हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर बताया कि प्रशासन ने शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए 9 अप्रैल को चंडीगढ़ डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने शहर में फेस मास्क अनिवार्य किए जाने के आदेश जारी किए थे.