चंडीगढ़:हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं और सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती बन कर आया है प्याज. प्याज की बढ़ती कीमतों से जहां आम जन परेशान हैं, वहीं सरकार को भी इससे चुनाव में खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है. इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों पर लगाम लगाने के लिए रणनीति तैयार कर ली है.
सरकार के आदेश के अनुसार हरियाणा में 31 रुपये किलो की दर से राशन डिपो पर प्याज मिल सकेगा. बता दें कि इस समय हरियाणा समेत कई राज्यों में प्याज की कीमतें आसमान छू रही है. ऐसे में सरकार का ये फैसला चुनावी गोल साबित हो सकता है.