हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोजगार और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार चौकस! नई समितियों का किया गठन

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार, सुरक्षा और आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए कैबिनेट समितियों का गठन किया है. इन समितियों में केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया गया.

रोजगार और सुरक्षा के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार चौकस! नई समितियों का किया गठन

By

Published : Jun 5, 2019, 6:13 PM IST

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा पर बनाए गए नई कैबिनेट समिति में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सलाहकार सलाहकार अजीत डोभाल शामिल होंगे. पीएम मोदी ने निवेश और विकास के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट समिति का गठन किया है. इस समिति में गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, रेलवे और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री और एमएसएमई के मंत्री नितिन गडकरी शामिल हैं.

ये पढ़ें- विधानसभा में 'शॉर्ट अटेंडेंस' पर घिरे सुरजेवाला, स्पीकर ने इस अंदाज में कसा तंज

वहीं रोजगार और कौशल विकास के लिए 10 सदस्यीय मंत्री पैनल का भी गठन किया गया है. जिसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कौशल और उद्यमिता महेंद्र नाथ पांडे, श्रम और रोजगार के राज्य मंत्री संतोष गंगवार और आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री हरदीप पुरी शामिल हैं. इनके अलावा पैनल में अमित शाह, निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल और नितिन गडकरी भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details