हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशे पर नकेल के लिए साथ आए हरियाणा-पंजाब, मुख्यमंत्रियों की हुई मीटिंग

शुक्रवार को पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के चंडीगढ़ कार्यालय पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे.

मुख्यमंत्री खट्टर से मिले पंजाब के सीएम

By

Published : Jul 12, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 8:02 PM IST

चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. हरियाणा के सचिवालय में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच करीब 20 मिनट मीटिंग चली. इसके अलावा 25 जुलाई को सभी उत्तर भारतीय राज्यों की अंतर्राज्यीय बैठक आयोजित करने पर भी सहमति बनी.

दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच हुई अहम बैठक, देखें वीडियो

बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया कि हालांकि नशे की समस्या हरियाणा में उतनी चिंताजनक नहीं है जितनी कि पंजाब में है, फिर भी वर्तमान राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम और युवाओं को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए राज्य में 1हजार योग और व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं. इसके अलावा, सभी क्षेत्रों के लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला मुख्यालयों पर नियमित तौर पर ‘राहगिरी’ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नियमित रूप से ‘राहगिरी’ कार्यक्रम आयोजन करने वाले जिलों को पांच लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया जाता है. वहीं जानकरी के अनुसार इस बीच दोनों के बीच एसवाईएल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बैठक करने के आदेश पर बातचीत हुई, हालांकि बैठक के समय और स्थान को लेकर कोई चर्चा सामने नहीं आई है.

बता दें 25 जुलाई को आयोजित होने जा रही इस बैठक में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री के अलावा उत्तराखंड, दिल्ली, राज्स्थान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल और दिल्ली के उपराज्यपाल सहित चंडीगढ़ के प्रशासक के भी शामिल होने की संभावना है. बता दें नशे की लत को लेकर अंतिम बार बैठक साल 2018 अप्रैल में आयोजित की गई थी, जिसके बाद अब यह बैठक 25 जुलाई को होने जा रही है.

Last Updated : Jul 12, 2019, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details