चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. हरियाणा के सचिवालय में दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच करीब 20 मिनट मीटिंग चली. इसके अलावा 25 जुलाई को सभी उत्तर भारतीय राज्यों की अंतर्राज्यीय बैठक आयोजित करने पर भी सहमति बनी.
बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बताया कि हालांकि नशे की समस्या हरियाणा में उतनी चिंताजनक नहीं है जितनी कि पंजाब में है, फिर भी वर्तमान राज्य सरकार ने इसकी रोकथाम और युवाओं को इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए राज्य में 1हजार योग और व्यायामशालाएं स्थापित की गई हैं. इसके अलावा, सभी क्षेत्रों के लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला मुख्यालयों पर नियमित तौर पर ‘राहगिरी’ कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं.