चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज बसों में अब कैंसर के मरीजों के साथ उनकी देखरेख कर रहे व्यक्ति को भी मुफ्त में यात्रा का आदेश जारी किया है. रोडवेज प्रबंधन ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
1300 से ज्यादा पीड़ित उठा रहे हैं योजना का लाभ
अधिकारी ने जानकारी दी है कि इस समय लगभाग 1300 से ज्यादा कैंसर के मरीज रोडवेज की सेवा का लाभ उठा रहे हैं. कैंसर मरीजों और उनके सहायक द्वारा 150 किलोमीटर के दायरे में आने वाले अस्पताल में मुफ्त यात्रा की प्रदान की जाएगी.
2012 में शुरू हुई थी योजना
अधिकारी के अनुसार साल 2012 में सरकार ने कैंसर पीड़ितों की मदद के मकसद से उन्हें रोडवेड बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी थी. सरकार का कहना था कि कैंसर का इलाज बहुत महंगा होता है और पीड़ित व्यक्ति को महीने में कई बार दवा के लिए कैंसर अस्पताल जाना पड़ता है.
वहीं अधिकारी ने बताया कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति अकेले यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं. उसी को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है और कैंसर से पीड़ित व्यक्ति के साथ उसकी देखरेख कर रहे व्यक्ति को भी हरियाणा रोडवेज में फ्री यात्रा का प्रवाधान किया गया है.